दो दिन बाद यानि की 8 मई सोनम कपूर की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होगा। सोनम इस दिन अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगाने वाली है। 8 मई को ही आनंद मुंबई स्थित सोनम की मौसी के पैतृक आवास पर उनके साथ सात फेरे लेंगे। पूरे कपूर खानदान के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ड्री से जुड़े हुए सोनम के खास दोस्त भी उनकी शादी की तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं सोनम भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी तैयारियों की झलक फैंस के साथ साझा कर रही है। Also Read - इन 9 अदाकाराओं ने 'ब्रालेस' होकर दिखाई बोल्ड अदाएं, देखें तस्वीरें
इसी के साथ सोनम के चाहने वाले उन्हें आए दिन तोहफा भेजे जा रहे है और सोनम सोशल मीडिया के जरिए इन्हें शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ उन तोहफो की झलक भी साझा कर रही है। सोनम सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव रहती है कि उनकी जिंदगी के हर एक पल की जानकारी इस समय उनके फैंस के पास पहुंच रही है। Also Read - Sonam Kapoor ने शेयर की बेबी शॉवर पार्टी की अनसीन फोटोज, लंदन में ऐसे हुआ था जश्न
आपको जानकर हैरानी होगी सोनम सोशल मीडिया की इतनी लत चुकी है कि अब उनके होने वाले दुल्हे मियां आनंद ने शादी से पहले ही उनके लिए एक नया नियम बना दिया है। दरअसल सोनम 24 घंटे में से कम से कम 18 घंटे सोशल मीडिया पर ही खर्च कर देती है।
हाल ही में फर्स्टपोस्ट के नए शो सोशल मीडिया स्टार पर सोनम ने खुलासा का है कि आनंद ने खुद के लिए भी और उनके लिए भी नया नियम बनाया है। सोनम ने कहा कि यह नियम आनंद ने हम दोनों के लिए बनाया है। सोने से ठीक पहले या मुझे अपने फोन को बाथरुम में या फिर हॉल में चार्जिंग पर लगाना होता है। Also Read - रॉयल एंड क्लासी अंदाज में हुआ Sonam Kapoor का बेबी शावर, बहन रिया कपूर ने शेयर कीं Inside Pics
वैसे आनंद ने जो भी नियम बनाया है वह वाकई में काबिलेतारीफ है। बात की जाए सोनम की शादी की तो हर कोई जानने के लिए बेताब है कि आखिर सोनम किस डिजाइनर का लंहगा पहनने वाली है। बता दें कि सोनम अबू-जानी संदीप घोषला, अनामिका खन्ना और अनुराधा वकील द्वारा डिजाइन किए हुए लंहगे को पहनेंगी। वहीं आनंद के शादी के कॉस्ट्यूम राघवेंद्र ठाकुर डिजाइन कर रहे है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।