Akshay Kumar on Hindi Language Debate: कई दिनों से हिंदी और साउथ की फिल्मों को लेकर विवाद चल रहा है। अजय देवगन और किच्चा सुदीप से हुई बहस अब बहुत आगे तक पहुंच गई है। अभी हाल में महेश बाबू ने भी बॉलीवुड को लेकर एक ऐसी बात बोल दी थी, जिसके बाद खूब विवाद हुआ था। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे। अब इसी भाषा विवाद पर अक्षय कुमार ने भी अपनी राय रखी है। तो चलिए जानते है अक्षय ने क्या कहा। Also Read - बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थीं दीपिक मुकुट की ये फिल्में, अब बैंकरप्ट होने की कगार पर हैं प्रोड्यूसर
अक्षय ने कही ये बात
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। वो रोज फिल्म से जुड़े किसी न किसी इवेंट में नजर आते रहते है। जब अक्षय से भाषा विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं भाषा विभाजन में विश्वास नहीं करता। मुझे इस बात से नफरत है जब कोई कहता है कि दक्षिण उद्योग या उत्तर उद्योग, हम सभी एक ही उद्योग हैं। इसके आगे उन्होंने कि ऐसे अंग्रेजों ने हमें बांट और राज किया। लेकिन हम ने उस से कोई सबक नहीं सीखा। लेकिन जिस दिन हम ये बात समझ जाएंगे, तब सब बेहतर होगा। Also Read - आलिया को छोड़ रणबीर कपूर ने वाणी कपूर संग कराया फोटोशूट, पिक्चर हो रही है वायरल
फिल्मों के रिमेक को लेकर हुए थे ट्रोल
अक्षय अभी हाल में साउथ की फिल्मों के हिंदी रिमेक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे। उनका इसको लेकर खूब मजाक उड़ा था। लेकिन अक्षय ट्रोल्स को एकदम सही तरीके से जवाब दिया था। अक्षय ने कहा, 'मुझ समझ नहीं आता कि ट्विटर पर लोग क्रिटीक क्यों बनते जा रहे हैं। अगर साउथ की भाषा में कोई अच्छी फिल्म बनी है और हम उसके राइट्स खरीदकर, उसका हिंदी रीमेक बनाते हैं तो इसमें गलत क्या है? लोग हमारे टैलेंट पर सवाल खड़े कर रहे हैं।' इसको लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। Also Read - Top 5 South Gossips Today: करीना के हाथ लगी प्रभास की स्पिरिट, विजय सेतुपति की हुई पुष्पा 2 से छुट्टी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: May 22, 2022 4:09 PM IST