बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
अब तक लाखों लोगों ने 'पद्मावती' फिल्म का ट्रेलर देख लिया है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली के काम की तारीफ़ जितनी भी की जाए कम है। अगर अभी भी आपने 'पद्मावती' का ट्रेलर नहीं देखा है तो पहले देखें।[इसे भी पढ़ें: मिलिए 'पद्मावती' के उग्र सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी उर्फ़ रणवीर सिंह से.. रोंगटे खड़ी कर देने वाली 13 तस्वीरें] Also Read - Sarkaru Vaari Paata Box Office Record: पहले दिन ही Allu Arjun पर भारी पड़े Mahesh Babu, टूट गया 'पुष्पा' का ये रिकॉर्ड
ट्रेलर देखने के बाद आप कुछ समय के लिए सोच में पड़ गए हैं, ये हमें पता है। हमारा भी यही हाल हुआ जब हमने ट्रेलर देखा। एक ऐतिहासिक कहानी को बड़े ही खुबसूरत तरीके से पर्दे पर दिखाने का काम संजय लीला ने किया है। फिल्म सुपरहिट होगी इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन क्या किसी दुसरी फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, यह अहम् सवाल है। फिलहाल हम यहाँ 'पद्मावती' की तुलना एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' से कर रहें हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' का अगर कोई रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो केवल 'पद्मावती'। 'पद्मावती' फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों यह फिल्म 'बाहुबली' को भारी पड़ने वाली है। [इसे भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ से जलतें है फिल्ममेकर करण जौहर.. कह दी बड़ी बात !] Also Read - KGF 2 ने हिला डाली टॉप 10 हाईएस्ट ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट, मुंह ताकते रह गए आमिर-ऋतिक-सलमान खान
1 . 'बाहुबली 2' फिल्म का इंतज़ार दर्शको को इसलिए बेसब्री से था क्योकि लोग जानना चाहते थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जबकि 'पद्मवाती' फिल्म एक सच्ची ऐतिहासिक कहानी है, जिसमें रानी पद्मिनी ने अन्य स्त्रियों के साथ आत्म-सम्मान और गौरव को मृत्यु से ऊपर रखते हुए जौहर कर लिया। Also Read - 'RRR' और 'Dangal' का रिकॉर्ड तोड़कर Yash की 'KGF 2' बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, देखें लिस्ट
2 . जिस तरह दर्शको को 'बाहुबली' फिल्म के बाद 'बाहुबली 2' का इंतज़ार था। ठीक उसी तरह दर्शको को 'बाजीराव-मस्तानी' के बाद 'पद्मावती' का इंतज़ार है।
3 . जिस तरह एसएस राजामौली ने अपनी फिल्म 'बाहुबली' में विशाल युद्ध का दृश्य दिखाया है, राजमहल, किला, घोड़े, हाथी का दृश्य दिखाया है, वही सारे सीन्स आप 'पद्मावती' में देखने वालें है।
4 . 'बाहुबली 2' एक काल्पनिक कहानी थी जबकि 'पद्मावती' सच्ची और हिन्दुस्तान की कहानी है।
5 . 'बाहुबली 2' में लोग प्रभास और अनुष्का शेट्टी के रोमांस को देखना चाहते थे लेकिन 'पद्मावती' में फैन्स रणवीर सिंह के लिए दीपिका पादुकोण की नफरत देखना चाहेंगे।
6 . प्रभास के लिए प्यार ने दर्शको को 'बाहुबली 2' में बांधे रखा था, जबकि रणवीर सिंह का उग्र और शैतानी किरदार चर्चित होगा।
7 . सोशल मीडिया पर 'बाहुबली 2' की फैन्स फोलोविंग से कम नहीं है 'पद्मावती' की फैन्स फोलोविंग।
8 . जिस तरह 'बाहुबली 2' फिल्म के रिलीजिंग के बाद कुछ वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर कोई दुसरी फिल्म रिलीज नहीं हुई और फिल्म को फायदा मिला, वैसा ही कुछ हाल 'पद्मावती' फिल्म का भी है। 'पद्मावती' के रिलीज होने के कुछ हफ्तों तक कोई दुसरी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली।
9 . करणी सेना द्वारा 'पद्मावती' फिल्म का सेट तोड़ा गया, संजय लीला भंसाली के हाथ-पाई हुई। करणी सेना ने ज़िद कर रखी है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, इन सारे तथ्यों की सही जानकारी पाने के लिए लोगो को 'पद्मावती' का इंतज़ार हैं।
10 . 'पद्मावती' फिल्म की एडवांस टिकिट बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी, जैसा कि 'बाहुबली 2' के समय हुआ था। एडवांस बुकिंग की मदत से फ़िल्में रिलीजिंग के पहले ही अच्छी-खासी रकम कमा लेती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।