Salman Khan ने पहनावे को लेकर नहीं बनाए कोई नियम-कायदे, बवाल मचने पर पलक तिवारी ने दी सफाई

Palak Tiwari Issues New Statement Over Salman Khan: पलक तिवारी ने बयान दिया था कि सलमान खान के यहां नियम है कि लड़कियां पूरी तरह ढकी हुई होनी चाहिए। उनके इस बयान से जहां कुछ लोगों ने सलमान खान की तारीफ की थी तो वहीं कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं अब इस मामले पर पलक ने दोबारा बयान जारी किया है।