शो मेकर्स एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के नए शो ‘परदेस में है मेरा दिल’ का दूसरा प्रोमो रिलीज हो चुका है। रिलीज हुए प्रोमो में छोटे पर्दे की बहु दृष्टि धामी दमदार किरदार में नजर आ रही हैं।
'परदेस में है मेरा दिल' का शानदार और कसावट भरा प्रोमो बताता है कि एकता कपूर ने अपनी प्रोडक्शन टीम को काफी खींच दिया लगता है। प्रोमो को बाजार चलन के हिसाब से काफी बेहतरीन बनाया है। इस प्रोमो में दृष्टि धामी के अलावा इस शो में नागिन फेम अर्जुन बिजलानी भी नजर आएंगे। बात अगर प्रोमो की करे तो, ‘परदेस में है मेरा दिल’ का प्रोमो ऑस्ट्रिया में शूट हुआ है। दृष्टि धामी सीरियल में नैना के किरदार में हैं तो वही अर्जुन बिजलानी राघव का किरदार निभा रहे हैं। प्रोमो में नैना को एक पोस्टर पसंद आता हैं उस पर नैना अपनी बिंदी लगा देती है। उसके बाद नैना और राघव में टिक-टैक्-टो गेम शुरु हो जाता हैं। नैना रोज अपने बिंदी पोस्टर पर लगा कर गेम खेलने हैं तो वही राघव भी उसी रास्ते से गुजरते हुए गेम को जारी रखते हैं। इसी तरह 3-4 दिन गु जर जाते हैं फिर अचानक कोई उस पोस्टर को निकल लेता हैं और इन दोनों का खेल अधुरा रह जाता हैं। देखिए प्रोमो- Also Read - रेप के आरोप लगने के बाद TV पर वापसी करेंगे पर्ल वी पुरी! इस रिएलिटी शो में होगी धांसू एंट्री
https://twitter.com/StarPlus/status/791170746995224577 Also Read - Kundali Bhagya: श्रद्धा आर्या का को-स्टार बनने से इन हैंडसम मुंडों ने किया इंकार, एकता कपूर के ऑफर पर मारी लात
प्रोमो में दिखाया गया हैं की, ना चाहते हुए यह दोनों एक दुसरे से मिलते भी हैं और जुड़ा भी हो जाते हैं। 'परदेस में है मेरा दिल' शो के प्रोमो में दृष्टि धामी बहुत ही अलग लग रही हैं। माथे पर बड़ी सी बिंदी, गले में स्कार्फ और लॉन्ग हेयर परदेस में दृष्टि का इंडियन लुक काफी अच्छा लग रहा हैं। वैसे शो की एक टैग लाइन हैं 'अपनी किस्मत से बे खबर दो हम सफर परदेश में हैं मेरा दिल' जो की प्रोमो के आखरी में प्ले होता हैं और बहुत अच्छा लग रहा हैं। इस शो की स्टोरीलाइन शाहरुख और महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस' पर बेस्ड है। यह भी कहा जा रहा है कि सीरियल की कहानी मंजू कपूर की किताब The Immigrant से प्रेरित है। शो ‘दिल मिल गए’ से छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली दृष्टि धामी मधुबाला – एक इश्क एक जुनून से घर घर में पहुंच गई थीं। हाल में ‘एक था राजा एक थी रानी’ में दोहरी भूमिका में नजर आईं थीं। यह शो सितंबर के पहले हफ्ते में ऑन एयर होगा। Also Read - Happy Birthday Vivian Dsena: TV की इन 4 हसीनाओं से छत्तीस आंकड़ा रखते हैं 'सिर्फ तुम' स्टार, हो चुकी है शक्ल से भी नफरत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।