अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 3 जून को रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार के पास एक अच्छ खासा फिल्मों का लाइनअप है। इन्हें में से एक और फिल्म का अपडेट सामने आया है। दरअसल अक्षय कैप्सूल गिल नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो चीफ माइनिंग इंजीनियर का रोल कर रहे हैं। फिल्म की कहानी कोल माइनिंग पर है और इसमें साल 1989 की कहानी दिखाई गई है। अब इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट उनको हिरोइन मिल गई है। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अब परिणीति चोपड़ा की एंट्री हो गई है। वो इसमें अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार फिल्म 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन के साथ काम करते नजर आए थे। अब अक्षय कुमार फिल्म' सम्राट पृथ्वीराज' में मानुषी छिल्लर के साथ काम करते दिखाई देंगे। ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार की पाइपलाइन में 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'मिशन सिंड्रेला' जैसी फिल्में हैं। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म 'द एंड' से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। Also Read - डेब्यू फिल्म में ऐसे दिखते थे ये 7 बॉलीवुड एक्टर्स, पुरानी फोटोज देख पहचान पाना होगा मुश्किल
वहीं परिणीति चोपड़ा के पास भी फिल्म हैं। हाल ही में उन्होंने इम्तियाज की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्ममेकर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल छोड़ी है। चमकीला का रोल फिल्म में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ निभाएंगे। चमकीला की 8 मार्च, 1988 को हत्या कर दी गई थी। इस फिल्म के अलावा परीणीति चोपड़ा रिभू दासगुप्ता की फिल्म में भी होंगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें उनके अलावा के के मेनन, रजित कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य और हार्डी संधू भी अहम रोल मे होंगे।
Also Read - एक्टिंग के बाद राजनीति में कदम रखेंगे Akshay Kumar? अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।