Pathan: Shah Rukh Khan and John Abraham Ready to Shoot at Yash Raj Studios from April 2: कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील जी जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते साल नवंबर में अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathan) की शूटिंग शुरू कर दी थी। तब से लेकर अब तक फिल्म को लेकर कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल फरवरी में सलमान खान (Salman Khan) ने लगभग 10 दिनों तक शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिंग की थी। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि भाईजान फिल्म में टाइगर के किरदार में दिखाई देंगे। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) 2 अप्रैल से यशराज स्टूडियोज में शूटिंग शुरू करेंगे। Also Read - Entertainment News of The Day: Indira Krishnan ने Yeh Hai Chahatein के मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, Nachiket Lele ने बताया अपना फेवरेट प्रतियोगी
पिंकविला के सूत्र के मुताबिक, 'जॉन अब्राहम और शाहरुख खान 2 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यशराज स्टूडियोज में शूटिंग पूरी करने के बाद टीम इस समय रूस में उड़ान भरने की प्लानिंग कर रही है। शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर के इस रूस शेड्यूल का हिस्सा होंगी। अगले दो महीनों में जॉन और शाहरुख फिल्म के लिए नॉन-स्टॉप एक्शन सीन्स को फिल्माएंगे।' Also Read - Pathan और Brahmastra की शूटिंग रुकी, 750 वर्कर्स की रोजी-रोटी पर पड़ी लात
दीपिका पादुकोण के 5 अप्रैल से शूटिंग में शामिल होने की उम्मीद है। 'पठान' की शूटिंग जून के अंत तक चलेगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा द्वारा किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म को अगले साल रिलीज करने के बारे में सोच विचार कर रहे हैं। शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं। 'जीरो' के बाद शाहरुख खान 'पठान' के जरिए लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। Also Read - Shahid-Kareena से लेकर John-Bipasha, बॉलीवुड के इन ब्रेकअप्स ने फैंस को भी रुला डाला
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...