अपने काम से भी ज्यादा अगर अक्षय कुमार किसी से प्यार करते हैं तो वो उनका परिवार है। अक्षय कुमार चाहें अपने काम में कितने ही व्यस्त क्यों न हो लेकिन वो परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं। अब हाल का ही वाकया देख लीजिए। अक्षय कुमार ने हाल में ही अपनी हाउसफुल 4 का राजस्थान शेड्यूल पूरा किया है और वो तुरंत ही मिनि वैकेशन टूर के लिए पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा के साथ इटली निकल लिए हैं।
अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। अक्की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा दिखाई दे रही हैं। अक्षय कुमार ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘दोबारा काम शुरू करने से पहले मेरे पास कुछ दिन बच रहे थे। इन दिनों में मैं अपने परिवार के साथ शॉर्ट वैकेशन पर निकला हूं क्योंकि जब आप जिंदगी को पीछे मुड़ कर देखेंगे तो यही पल याद आएंगे।’ Also Read - Entertainment News of The Day: 'कैप्सूल गिल' में परिणीति संग इश्क लड़ाएंगे अक्षय, सोनू सूद ने बॉलीवुड-साउथ पर दिया बयान
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट से फैंस को बताने की कोशिश की है कि काम के साथ-साथ परिवार के लिए वक्त निकालना भी जरूरी है। क्योंकि जिंदगी में कोई भी मोड़ आए, आपका परिवार हमेशा आपके साथ रहता है। समाज में आपका परिवार आपकी सबसे बड़ी पहचान होता है। Also Read - फिल्म 'कैप्सूल गिल' में अक्षय कुमार इस हिरोइन संग लड़ाएंगे इश्क
'2.0' के डायरेक्टर शंकर ने कहा- 'आसान नहीं था अक्षय कुमार के लिए शूटिंग करना', इस वजह से हो रही थी दिक्कत Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
अगर अक्षय कुमार की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इस समय हाउसफुल 4 में व्यस्त हैं। यह फिल्म साजिद नडियाडवाला के बैनर में बनने वाली सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म है। इसके बाद अक्की करण जौहर के बैनर तले बनने वाली गुड न्यूज में व्यस्त हो जाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान दिखाई देंगी।
इन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अक्षय कुमार 2.0 और केसरी की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। जहां 2.0 इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी, वहीं केसरी अगले साल दर्शकों के सामने आएगी।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।