बॉलीवुड इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। अब उनकी बेटी उनके कदमों पर चलते हुए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ठकेरिया ढिल्लों जल्द ही राजश्री प्रोडक्शन के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी। पालोमा ढिल्लों की पहली फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीष बड़जात्या पर है। वहीं, पलोमा ढिल्लों के साथ इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी डेब्यू करने जा रहे हैं। पूनम ढिल्लों की बेटी के डेब्यू पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। Also Read - खूबसूरती में पूनम ढिल्लन की बेटी भी कम नहीं ! देखें हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें
पूनम ढिल्लों ने बेटी को दी बधाई
पूनम ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी पालोमा ढिल्लों की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही पूनम ढिल्लों ने लिखा है, 'प्रतिष्ठित राजश्री फिल्म्स, सूरज बड़जात्या, अवनीष बड़जात्या के साथ तुम्हारे लॉन्च के लिए बधाई प्यारी पलोमा ठकेरिया ढिल्लों। इस खूबसूरत लॉन्च के जरिए तुम्हारी मेहनत, कमिटमेंट और टैलंट को ईनाम मिला है। भगवान तुम्हें खूब सफलता दे। लव यू, मुझे तुम पर गर्व है।'
पालोमा ढिल्लों का पोस्ट
पालोमा ढिल्लों ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ पलोमा ढिल्लों ने लिखा है, 'राजश्री प्रोडक्शंस अवनीश बड़जात्या द्वारा निर्देशित राजश्री की अगली फिल्म में राजवीर देओल के साथ पालोमा के नाम की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। एक यादगार यात्रा शुरू होती है।'
सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने साथ में किया काम
गौरतलब है कि राजवीर देओल के पिता सनी देओल और पालोमा ढिल्लों की मां पूनम ढिल्लों ने भी एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। सनी देओल और पूनम ढिल्लों फिल्म 'सोनी महिवाल', 'समुंदर' और 'सबेरे वाली गाड़ी' में एक साथ नजर आ चुके हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।