Bollywood News: बीते दिन ही ये चौंकाने वाली खबर सामने आई थी कि बोल्ड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पूरा दिन इस खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब खुद पूनम पांडे ने इन खबरों को झुठला दिया है। उन्होंने बकायदा एक वीडियो रिलीज कर कहा है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं। घर पर हैं और उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इतना ही नहीं, बोल्ड एक्ट्रेस ने इस वीडियो में कहा है, ’मैंने बीती रात बैक टू बैक 3 फिल्में देख डाली है। इसके बीच मेरे बारे में मीडिया में ये रिपोर्ट्स आईं कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपने घर पर हूं और पूरी तरह से ठीक हूं।‘ उन्होंने इसके साथ ही मीडिया से ये भी गुजारिश की वो उनके खिलाफ इस तरह की खबरें न लिखें। पूनम पांडे का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। Also Read - आम खरीदने के दौरान पूनम पांडे को आई केले की याद, कहा- 'बनाना........'
क्या था माजरा? Also Read - नाइट क्लब में नशे में झूमती दिखीं लॉकअप स्टार पूनम पांडे, लोग बोले, 'ये तो पूरी टुल्ल...'
समाचार एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट किया था कि एक्ट्रेस को मुंबई पुलिस ने मरीन ड्राइव के पास गिरफ्तार किया है। उन पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में कहा गया था कि वो इस दौरान अपनी लग्जरी कार में घूमने निकली थी। एक पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया था, ’नेशनल डिजास्टर मैंनेजमेंट एक्ट के तरत पूनम शोभनाथ पांडे के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एक केस दर्ज किया गया है। उनकी कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।’ लेकिन अब इस रिपोर्ट को पूनम पांडे झुठला चुकी है।
हमेशा बटोरती हैं सुर्खियां Also Read - 'लॉकअप' के सक्सेस पार्टी में कंगना रनौत का दिखा ग्लैमरस अंदाज, पूनम पांडे ने भी लगाया हॉटनेस का तड़का, देखें वीडियो
पूनम पांडे एक कंट्रोवर्शियल फिगर हैं औऱ वो अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स से अक्सर ही सोशल मीडिया में तबाही मचा देती है। अदाकारा की बोल्ड और सेक्सी फोटोज, वीडियोज हमेशा लोगों का ध्यान खींचते है। लेकिन इस बार पूनम पांडे पुलिसिया मामले के चलते सुर्खियों में है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।