बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas) ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इतना ही नहीं कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कपल ने लगभग 12 सप्ताह पहले एक बच्ची का स्वागत किया है। प्रियंका और निक के फैंस अभी भी सोशल मीडिया पर दोनों पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि प्रियंका के मां बनने से उनके काम पर असर पड़ सकता है। ऐसे में एक्ट्रेस अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से हाथ पीछे खींच सकती हैं। Also Read - राखी सावंत ने 6 साल छोटे बॉयफ्रेंड आदिल की इन 2 हैंडसम हंक्स से की तुलना, जानें कारण
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) के मेकर्स इस समय थोड़े चिंतित जरूर हैं। कहा जा रहा है कि प्रियंका ने प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को साइन करने का ऑप्शन दिया है। Also Read - बेसबॉल का मैच खत्म होते ही प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को किया किस, फोटोज हुईं इंटरनेट पर वायरल
रिकॉर्ड के लिए प्रियंका को 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ रोड-ट्रिप/हॉलिडे फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। बॉलीवुड हंगामा के सूत्र ने बताया है कि मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा अपना सारा टाइम और एनर्जी बच्चे पर खर्च करना चाहती हैं। ऐसे में 'जी ले जरा' के निर्माताओं के पास प्रियंका की जगह किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं है। Also Read - बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन सीक्रेट्स को जानने के बाद उड़ जाएगी आपकी रातों की नींद
आने समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्माता प्रियंका की जगह कौन सी हीरोइन को ऑन बोर्ड लाते हैं। प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।