अर्जुन कपूर और संजय दत्त को योद्धा के रोल में देखने और 'पानीपत' के इंतजार में बैठे फैंस के लिए बढ़िया खबर है। हम आपको बता चुके हैं कि इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर मराठा योद्धाओं के रुप में नजर आने वाले हैं और फिल्म के प्री प्रोडक्शन की तैयारियां चल रही है। अब मेकर्स ने इस फिल्म की तैयारियों से जुड़े फोटो जारी कर इसकी जानकारी दी है कि इसका काम तेजी से चल रहा है और फिल्म के लिए एक भव्य सेट शनिवारवाडा का निर्माण किया जा रहा है। Also Read - Ek Villain Returns Twitter Reaction: एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर देख कंफ्यूज हुए फैन्स, बोले- ये क्या हो रहा है...
'लगान' फेम निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म के लिए एनडी स्टूडियो में एक भव्य सेट शनिवारवाडा का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर के अलावा कृति सेनन एक अहम रोल में नजर आने वाली है। इसके लिए कृति ने बकायदा घुड़सवारी की क्लासेस भी लेनी शुरू कर दी है। संभव है कि हम उन्हें भी फिल्म में योद्धा के रुप में देखे। इस फिल्म को अगले साल 6 दिसंबर 2019 को रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म में 'धड़क' के संगीतकार अजय-अतुल की जोड़ी म्यूजिक देने वाली है और इसकी जानकारी भी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने एक ट्वीट के जरिए दी थी। Also Read - 'शमशेरा' से लेकर 'एक विलेन रिटर्न्स' तक, जुलाई में ये बॉलीवुड फिल्में करेंगी एंटरटेन, लॉक कर लीजिए ये डेट
देखिए शनिवारवाडा के निर्माण का वीडियो और फोटो -
जिन्हें नहीं पता है उन्हें बता दें कि निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा है और इसमें पानीपत के तीसरे युद्द को दिखाया जाएगा। 'पानीपत' की शूटिंग के लिए तैयारियां जोरों पर है। बता दें कि 'शनिवारवाडा' पेशवा साम्राज्य का किला था। इस किले के लिए एक भव्य सेट लगाया गया है ताकि फिल्म में शनिवारवाडा की भव्यता को दिखाया जा सके। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर भूमि पूजन किया था। Also Read - पेरिस में बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ मुंबई लौटे अर्जुन कपूर, देखें फोटोज
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।