14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हुए। इसके बाद भारत देश में जमकर विरोध हुआ। लोगों में सड़कों पर जुलूस निकल कर निकाल कर इस हमले की निंदा की। इस आतंकवादी हमले से ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड के सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए इसके विरोध करते हुए और बहादुर शहीदों के प्रति संवेदना जताते दिखाई दिए। बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा क्रिकेटरों ने भी आगे आ कर बहादुर शहीदों के घरवालों को आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है। वीरेंद्र सहवाग, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रिलायंस फाउंडेशन के बाद अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। जी हां, सलमान खान ने भी शहीदों के परिवारों को मदद करने का मन बना लिया है।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद मनसे ने बॉलीवुड को दी चेतावनी, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने को लेकर दिया अल्टीमेटम Also Read - इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दुनिया की परवाह किए बिना बताया सेक्सुअल एक्सपीरियंस, लिस्ट में है सलमान खान का भी नाम
14 फरवरी को जब पुलवामा जिले में 40 जवानों पर हमला हुआ था तब सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मेरा दिल देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए रो रहा है। जिन्होंने हमारे परिवारों को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी है।’ सलमान खान यहीं नहीं रुके है उन्होंने अपनी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के जरिए शहीदों के परिवारों की मदद के लिए फंड जुटाने में मदद करने वाले है।’
पुलवामा आतंकी हमले के बाद टी-सीरीज कंपनी का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी सिंगर आतिफ के गाने को किया अनलिस्ट, यूजर ने भी दिया ये रिएक्शन Also Read - शहनाज गिल ने शुरू की 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग, डेब्यू फिल्म में सलमान खान संग कर रहीं काम
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सलमान खान का शुक्रिया अदा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडनेशन के जरिए पुलवामा में बहादुर शहीदों के लिए दिए चेक मैं #BharatKeVeer के खाते में सौंपने का काम करूंगा।‘ सलमान खान से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया था। Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।