बिग बॉस टीवी की दुनिया का एकमात्र ऐसा शो है जिसे लेकर लोगों में हमेशा दिलचस्पी बनी रहती है। कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई हो या फिर सलमान खान द्वारा किसी कंटेस्टेंट की टाँग खिचाईं, हर सीजन में कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर जरुर खींचता है। आगामी 1 अक्टूबर से इस शो का नया सीजन शुरु होने वाला है और हर कोई इस नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित है। कल ही बड़ी धूमधाम के साथ इस शो का लॉन्च हुआ है और इस दौरान सलमान ने भी कहा कि वह इस नए सीजन के लिए बहुत उस्ताहित है।
दस साल तक लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद एक बार फिर से इस नए सीजन में निर्माता तमाम कोशिश में है कि इस बार भी दर्शकों को ढ़ेर सारा मसाला मिले। इन दिनों हर कोई बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर बात कर रहा है। आइए इसी बीच एक नजर डालते है कि पिछले तमाम सीजन्स के विजेता इन दिनों कहाँ है और क्या कर रहे हैं? [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में कदम रखते ही खुलें इन 10 कलाकारों के किस्मत के दरवाजें, देखें लिस्ट] Also Read - रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन टीवी स्टार्स ने मारी चलते सीरियल को लात, देखें लिस्ट
राहुल रॉय
फिल्म आशिकी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले राहुल रॉय को बिग बॉस का पहला खिताब मिला था। बता दें कि बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। बता दें कि इन दिनों राहुल बतौर निर्माता काम कर रहे हैं। Also Read - करण कुंद्रा के इस फैमिली मेंबर ने Tejasswi Prakash को बताया 'स्वार्थी', क्या अब नहीं होगी #Tejran की शादी?
Also Read - हिना खान ने मोनोकिनी पहनकर बरपाया कहर, कीमत सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
आशुतोश कौशिक

बिग बॉस के दूसरे सीजन में आने से पहले आशुतोष रोडीज के आठवें सीजन में हिस्सा लिया था। बिग बॉस 2 का खिताब अपने नाम कर चुके आशुतोष इन दिनों फिल्मों में नजर आते है। आखिरी बार वह साल 2016 में रिलीज हुई चल जा बापू में नजर आए थे।
बिंदु दारा सिंह

बिंदु ने बिग बॉस के तीसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। इस शो को जीतने के बाद बिंदु ने हाउसफुल और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके बाद साल 2013 में वह सुर्खियों में आए जब उनका नाम आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में आया था। इसके बाद उन्होंने छोटे बजट की फिल्मों में काम किया। अभी फिलहाल वह एक हिंदी प्ले में काम कर रहे हैं।
श्वेता तिवारी

बिग बॉस का चौथा सीजन काफी खास रहा क्योंकि इसे श्वेता तिवारी के रुप में अपनी पहली महिला विजेता मिली थी। बता दें कि अपने पति राजा चौधरी से अलग होने के दो साल बाद उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया था। कसौटी जिंदगी की से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली श्वेता ने इस शो का खिताब जीतने के बाद वह झलक दिखला जा में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव कोहली से शादी की। इन दिनों श्वेता ने ब्रेक लिया है और अपना पूरा समय अपने बेटे की देखभाल में लगा रही हैंं। [इसे भी पढ़ें- तो इस तरह से 'बिग बॉस 11' में पड़ोसियों को आपस में भिड़वाएंगे सलमान खान]
जूही परमार

श्वेता के बाद अगले सीजन का खिताब भी टीवी की फेवरेट बहुओं में से एक जूही परमार के नाम ही रहा। यह सीजन हर मायने में खास था। इस सीजन को जहाँ संजय दत्त ने होस्ट किया था वहीं इस सीजन में शक्ति कपूर से लेकर पूजा बेदी और महक चहल ने हिस्सा लिया था। इसी सीजन में सनी लियोनी ने वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थी। बात करें जूही की तो इस सीजन के बाद जूही किसी भी शो में नजर नहीं आईँ। हाल ही में वह धारावाहिक शनि में नजर आई थी। पिछले दिनों जूही को लेकर खबरें आई कि उनकी आठ साल की शादी अब खतरे में आ चुकी है। उन्होंने अपने पति सचिन श्रॉफ को तलाक लेने का फैसला कर लिया है।
उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी को लोग कसौटी जिंदगी की की कमोलिका के रुप में ज्यादा पहचानते है। कमोलिका बनकर उर्वशी ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी और इसका फल उन्हें बिग बॉस के छठवें सीजन में मिला। इस शो का खिताब अपने नाम करने के बाद उर्वशी ने एक ब्रेक लिया था और इन दिनों वह चन्द्राकांता में रानी इरावती के किरदार में नजर आती हैं।
गौहर खान

लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली गौहर ने सातवें सीजन का खिताब जीता और इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आई। इन फिल्मों में फुद्दू, क्या कूल है हम 3 और बद्रीनाथ की दुल्हनिया है। इन दिनों गौहर का एक म्यूजिक वीडियो (बेवफाई) लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
गौतम गुलाटी

लाखों-करो़ड़ो युवा दिलों पर राज करने वाले गौतम ने बिग बॉस के नवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। इस शो के बाद गौतम स्टार प्लस के मशहूर सीरियल दिया और बाती हम में नजर आए। इसके अलावा उन्होंने अजहर और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। [इसे भी पढ़ें- बिग बॉस 11: जानिए सलमान खान के शो की वो 10 बातें जो इस सीजन को बनाएंगी खास]
प्रिंस नरुला

रोडीज सीजन x2 और स्पिलिट्सविला के आठवें सीजन का खिताब जीतने के बाद प्रिंस ने बिग बॉस के नवें सीजन में कदम रखा और वहाँ से विजेता के तौर पर ही बाहर निकले। इसके बाद प्रिंस बड़ो बधू में नजर आए। इसके अलावा वह रोडीज के नए सीजन (X4) में बतौर जज भी नजर आए।
मनवीर गुर्जर

किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि एक कॉमनर के तौर पर बिग बॉस में आने वाला शख्स दसवें सीजन का खिताब अपने नाम कर लेगा। लेकिन अपनी मासूमियत और साफ दिल की वजह से उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस शो को जीतने के बाद मनवीर खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन में नजर आए। इतना ही नहीं मनवीर बहुत जल्द फिल्मों में भी अपनी पारी शुरु करने वाले हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।