आज सुबह ही मीडिया में यह खबर आई कि अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का खराब स्वास्थ्य के चलते रविवार रात देहांत हो गया। राजन नंदा ने बीती रात गुरुग्राम में अपनी आखिरी सांस ली। जैसे ही राजन नंदा की मृत्यु की खबर मीडिया में आई, वैसे ही बुल्गेरिया में शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन भारत के लिए रवाना हो गए। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके राजन नंदा की मृत्यु पर दुख भी जताया। Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ देर पहले ही राजन नंदा के अंतिम दर्शन करने दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे हैं। दोनों की तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं:
Also Read - Karisma Kapoor Birthday: इन एक्टर्स के प्यार में पड़ चुकी हैं करिश्मा कपूर, फिर भी नहीं मिली सच्ची मोहब्बत
Also Read - कार्तिक आर्यन से पहले इन एक्टर्स को मिला डायरेक्टर्स की तरफ से महंगा तोहफा, देखें लिस्ट




आपको बता दें राजन नंदा जानी-मानी कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन थे। यह कम्पनी ट्रैक्टर और कृषि के दूसरे उपकरण बनाती है। राजन नंदा के परिवार में बेटे निखिल नंदा और बहू श्वेता नंदा के अलावा बेटी नताशा नंदा और पत्नी ऋतु नंदा हैं।
राजन नंदा बॉलीवुड के कपूर खानदान से भी रिश्ता रखते हैं। उनकी पत्नि ऋतु नंदा बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार राज कपूर की बेटी हैं। आप इस रिश्ते को इस तरह से समझ सकते हैं कि राजन नंदा ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजवी कपूर के जीजा थे।
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने राजन नंदा की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा हमारे लिए एक महान इंसान रहेंगे। मैं आपका धन्यवाद कहती हूं कि आपने हमें जिंदगीभर बेशुमार प्यार दिया। हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं अंकल। जब तक हम दोबारा नहीं मिलते हैं तब तक भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।’
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।