Rakhi compares Adil to Arjun-Nick: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अदाकार राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही इस बात का खुलासा किया है कि वो 6 साल छोटे आदिल को डेट कर रही हैं। उनकी जिंदगी में आदिल से पहले भी कई लोगों की एंट्री हो चुकी है लेकिन वो सभी उनसे बड़े रहे हैं। यह पहला मौका है जब राखी सावंत ने किसी ऐसे इंसान को डेट करना शुरू किया है जो उनसे 6 साल छोटा है। राखी सावंत ने अपने 6 साल छोटे बॉयफ्रेंड की तुलना अर्जुन कपूर और निक जोनास से की है। ये दोनों हैंडसम मुंडे भी प्रियंका चोपड़ा और मलाइका अरोड़ा से छोटे हैं। Also Read - TV के 9 कपल्स के रोमांस की धज्जियां उड़ा चुके हैं फैंस, प्यार को बताया नौटंकी
राखी सावंत ने इन दोनों के बारे में बात करते हुए कहा है, ‘मुझे लगता है कि भगवान ने आदिल को भेजा है। रितेश के साथ मेरे ब्रेकअप के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था। इसी दौरान मेरी जिंदगी में आदिल की एंट्री हुई और उन्होंने मुझे प्रपोज किया। मैं आदिल से 6 साल छोटी हूं। मैं इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन मलाइका अरोड़ा और प्रियंका चोपड़ा का उदाहरण दिया। आदिल ने मुझे समझाया कि इन दोनों के बॉयफ्रेंड भी छोटे हैं। आदिल ने कहा कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं उन पर फिदा हो गई।’
राखी सावंत कई बार पब्लिसिटी के लिए ऐसे बॉयफ्रेंड मीडिया के सामने पेश करती रही हैं लेकिन कुछ ही समय के बाद वो गायब हो जाते हैं। राखी सावंत की जिंदगी में एक नई एंट्री हो गई है लेकिन उनका ये रिलेशन कितने वक्त तक चलेगा यह देखना दिलचस्प रहेगा। राखी सावंत के पूर्व बॉयफ्रेंड रितेश की तरह आदिल भी अचानक से मीडिया के सामने आए हैं। इसी कारण हर किसी को राखी सावंत पर शक हो रहा है। वैसे आपको राखी और आदिल की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट में जरूर बताएं। Also Read - राखी सावंत से लेकर शाहरुख खान तक, इन सितारों का है दुबई में आलीशन बंगला
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।