बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और डायरेक्टर हंसल मेहता की जोड़ी के कमाल के काम को आपने अब तक बड़े पर्दे पर खूब इन्जॉय किया है और खूब सराहा है लेकिन अब आप इनकी जोड़ी की नई पेशकश को सोशल मीडियम में देखने के लिए तैयार हो जाइये। कल एकता कपूर ने अपनी ए.एल.टी. बालाजी की एपलिकेशन को दिल्ली में लांच किया है, जिसमें आपको अलग-अलग शोज़ देखने को मिलेंगे। इन अलग-अलग शोज़ में आपको राजकुमार राव और हंसल मेहता की जोड़ी का पहला वेब शो भी देखने को मिलेगा।
यह वेब शो भारत के स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित होगा। इस शो के लिए अभी यह एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी तैयारी कर रही है। राजकुमार राव ने कल इवेंट पर बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए यह बताया है कि, ‘अभी हम शो की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही हम शूटिंग शुरु करेंगे। फिल्म के लिए अभी रिसर्च का काम चल रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जिन्हें लोग नहीं जानते हैं हम उनको लोगों के सामने पेश करने की कोशिश करेंगे। खास करके उनकी मृत्यु, जिसके बारे में काफी संदेह है।’ [इसे भी पढ़ें- एकता कपूर ने डिजिटल दुनिया में रखा कदम, दिल्ली में लांच किया ‘ए.एल.टी. बालाजी एप्लीकेशन’ !!] Also Read - हंसल मेहता 'स्कैम: 1992' के बाद दिखाएंगे 20 हजार करोड़ का घोटाला, शुरू की 'स्कैम 2003' की शूटिंग
इवेंट पर एक पत्रकार ने जब हंसल मेहता से यह पूछा कि आप राजकुमार राव के साथ ही हमेशा काम क्यों करते हैं तो हंसल मेंहता ने हंसते हुए पत्रकारों को बताया कि राजकुमार राव मुझे कुछ कमीशन देते हैं। हालांकि इस मजाकिया जवाब के बाद हंसल ने बताया, ‘राजकुमार राव ने मुझे एक नई पहचान दी है, उनके साथ काम करते हुए मुझे काफी आसानी होती है। मेरे मुताबिक राजकुमार इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन कलाकार हैं।’
बॉलीवुड लाइफ के साथ बात करते हुए राजकुमार राव ने इस शो के रिलीज होने के बारे में भी बताया। राजकुमार राव के अनुसार, 'हम कोशिश कर रहे हैं कि यह शो स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज किया जाए। अगर सबकुछ ठीक रहता है, तो आप लोगों को यह शो वक्त पर देखने को मिलेगा। जिसमें नेताजी के जीवन के बारे में कई तथ्य लोगों के सामने पेश किए जायेंगे।' Also Read - रानी चटर्जी से लेकर फ्लोरा सैनी तक...वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स दे चुकी ये हसीनाएं, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।