साल 1985 में आई फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में सबके दिलों की धड़कन को धड़का चुकीं मंदाकिनी सालों से स्क्रीन से गायब हैं। आखिरी बार वो गोविंदा, आदित्य पांचोली और नीलम कोठारी की फिल्म जोरदार में नजर आई थीं। इसके बाद वो इडंस्ट्री से गायब थीं। अब वो एक बार फिर से 26 सालों बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वो अपने ही बेटी राबिल ठाकुर की वीडियो में मां का किरदार करेंगे। गाने का नाम 'मां ओ मां' है। इसे साजन अग्रवाल ने लिखा है और वो ही इसे डायरेक्ट भी करेंगे। Also Read - बॉलीवुड की इन 12 हीरोइनों ने फिल्मों के लिए छोड़ दी शर्म-ओ-हया
गाने के बारे में बात करते हुए मंदाकिनी ने कहा था कि ये बहुत ही प्यारा गाना है और इसके बारे में सुनते ही उन्होंने इसे हां कह दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, "इस गाने की सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बेटा मुख्य भूमिका निभा रहा है। हम इस गाने की शूटिंग महीने के अंत तक शुरू कर देंगे।" Also Read - मस्तानी मंदाकिनी ने की 30 सालों के बाद वापसी, जानें क्या कहना है
डायरेक्टर ने भी मंदाकिनी के बारे में बात करते हुए कहा, "इसे डायरेक्ट करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है।" डायरेक्टर ने कहा कि मंदाकिनी उन्हीं के होमटाउन की रहने वाली हैं और वो इस बात से भी खुश हैं और मंदाकिनी के बेटे इस गाने से अपना डेब्यू कर रहे हैं। डायरेक्टर ने बताया कि वो आगे एक शॉर्ट फिल्म बनाने वाले हैं और उसमें वो मंदाकिनी को कास्ट करेंगे। Also Read - Mandakini समेत ये स्टार्स गलत काम करते हुए पकड़े गए रंगे हाथ, एक पर लगा पोर्न फिल्म बनाने का आरोप!!
बात करें कि मंदाकिनी की तो गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा हैं। 'राम तेरी गंगा मैली' ही नहीं उन्होंने और भी कई सफल फिल्मों में काम किया है। वो डांस डांस, तेजदब, लड़ाई, कहां है कानून, नाग नागिन, प्यार के नाम कुर्बान और प्यार करके देखो जैसी फिल्मों में लीड रोल कर चुकी हैं। उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखकर उनके फैंस बहुत खुश होंगे। पिछले साल भी उनके फिल्मों में आने की खबर आई थी लेकिन बजट के चलते उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।