रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जब से शादी की है तब से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। दोनों की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसी बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का 18 साल पुराना एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। दरअसल, ये फोटो एक यूट्यूब वीडियो से लिया गया है, जिसमें ये कपल फिल्म 'बालिका वधू' का स्क्रीन टेस्ट दे रहा है। बता दें कि ये फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म होने वाली थी। उस समय रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली फिल्म 'ब्लैक' को असिस्ट कर रहे थे। Also Read - रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को शादी के बाद अपने एक्स से मिले ये खास तोहफे, देखें पिक्स
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 18 साल पुराना तस्वीर वायरल
बताते चलें कि मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली 18 साल पहले 'बालिका वधू' नाम की एक फिल्म बनाना चाहते थे। इसमें वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इन लोगों का स्क्रीन टेस्ट किया था और दोनों का फोटोशूट भी किया गया था। उस समय आलिया भट्ट 11 साल की और रणबीर कपूर 20 साल के थे। संजय लीला भंसाली ने बाद में आलिया भट्ट को ये फोटो फ्रेम करवा कर गिफ्ट कर दी थी। Also Read - Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने शुरू की शादी की शॉपिंग? कपल का ये फोटो आया सामने
Also Read - Brahmastra: एक-दूसरे का हाथ थामे आंखों में खोए Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, दोनों के रोमांटिक अंदाज में टिक जाएंगी नजरें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को की थी शादी
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बीती 14 अप्रैल को मुंबई के वास्तु अपार्टमेंट में शादी की थी। इस शादी के दौरान परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक-दूसरे को बीते 4 साल से डेट कर रहे थे। सोनम कपूर और आंनद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में पहली बार दोनों एक साथ नजर आए थे। इसके बाद ये कपल कई बार एक साथ नजर आया।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', फिल्म 'जी ले जरा' और फिल्म 'डार्लिंग्स' में काम करती दिखाई देंगी। वहीं, रणबीर कपूर के फिल्म 'एनिमल', फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और डायरेक्टर लव रंजन की एक फिल्म में नजर आएंगे। बताते चलें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहला मौका होगा जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। ये फिल्म 9 सिंतबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।