रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का इंतजार फैंस बड़ी बेताबी से कर रहे हैं। इस फिल्म में दोनों स्टार्स की जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करता देखने के लिए हरकोई बेताब है। बीते दिनों इस फिल्म को लेकर आईं थी कि मेकर्स 'ब्रह्मास्त्र' की रनिंग टाइम में कटोती करने की सोच रहे हैं। हालांकि इस फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ते इन सभी को गलत बताया है। Also Read - शादी के एक महीने बाद डिनर डेट पर गए रणबीर-आलिया, देखें न्यूली मैरिड कपल का प्यारा वीडियो
स्पॉटईबॉय के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'उन्होंने शूटिंग पूरी भी नहीं की। उन्हें लंबा रास्ता तय करना है जब फिल्म पूरी होनी बाकी है तो फॉक्स-स्टार ब्रह्मास्त्र की लेंग्थ कैसे काट सकते हैं?' उन्होंने आगे कहा, 'वे ब्रह्मास्त्र से पहले खत्म होने वाली शूटिंग पूरी कर चुके हैं। फिल्म से जुड़े दो शेड्यूल कैंसिल किए जा चुके हैं। अमिताब बच्चन के हिसाब से फिल्म के शूटिंग शेड्यूल को फिर से तैयार करना होगा।' Also Read - Entertainment News of The Day: सलमान ने शुरू की 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग, महेश की 'सरकारू वारी पाटा' के डिजिटल राइट्स बिके
अमिताभ बच्चन फिल्म का अहम हिस्सा होंगे। इसलिए निर्माता करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र टीम को सलाह दी है कि वे बच्चन साब की सुविधा के अनुसार बचे हुए हिस्से को शूट करें। जहां तक फिल्म की लेंग्थ का सवाल है, सूत्रों का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के तीन अलग-अलग सेग्मेंट्स होने, प्रत्येक एक अलग फिल्म होगी। 'ब्रह्मास्त्र' सीरीज की सभी तीन फिल्में लगभग 2 घंटे की अवधि की होंगी। प्रोजेक्ट्स से जुड़े सूत्र ने फिल्म की लेंग्थ में कटोती के बारे अटकलों पर विराम लगा दिया है।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के अलावा मौनी और शाहरुख खान भी दिखाई देंगे। आलिया भट्ट के अलावा रणबीर कपूर फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी पहली बार स्क्रीन स्पेस करते दिखाई देंगे। सुनने में आ रहा है कि फिल्म इस साल के अंत में रिलीज की जा सकती है। रणबीर कपूर इस फिल्म के अलावा 'शमशेरा' में वाणी कपूर और संजय दत्त के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे। Also Read - आलिया ने पति रणबीर संग शेयर किए रोमांटिक फोटोज, कपल ने एक महीने पहले थामा था एक-दूसरे का हाथ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।