बॉक्स आॅफिस पर कमाई के हिसाब से देखें तो 2018 का एक चौथाई हिस्सा बॉलीवुड के लिए अच्छा गुजरा है। कुछ अच्छी पटकथाओं और कहानियों के साथ ही एक्टर्स की उम्दा परफॉरमेंस भी इस दौरान देखने को मिली हैं। पिछले तीन महीनों में सिनेमा ने कुछ ऐसे यादगार किरदार दिए हैं, जिन्हें भुलाना दर्शकों के लिए आसान नहीं रहेगा। फिल्मों को कुछ देर के लिए छोड़ दें तो ऐसा कौन सा एक्टर था जिसने साल 2018 में आपको अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया? हमने इस लिस्ट में कुछ एक्टर्स को शामिल किया है, आप चुनिए कि आपको कौन सा एक्टर साल के शुरुआती तीन महीनों में बाकियों के मुकाबले ज्यादा दमदार लगा है...
पद्मावत: रणवीर सिंह
निसंदेह इस साल जिस एक्टर का नाम सबसे दमदारी से पहले आता है वह हैं रणवीर सिंह। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए रणवीर सिंह ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि आलोचकों ने भी रणवीर के किरदार की जमकर तारीफ की। खिलजी का किरदार रणवीर की अब तक की सबसे शानदार परफॉरमेंस में से एक माना जा सकता हैे। हालांकि, यह कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी कि रणवीर इस साल अवॉर्ड्स फंक्शन में छााने वाले हैं, लेकिन अभी तक तो यही लग रहा है। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए अक्षय कुमार ने मांगी थी इतनी मोटी फीस? खड़े हो गए थे मेकर्स के कान !!
Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का विशाल कोटियान पर फूटा गुस्सा, रिहाना ने बेटे को दिया जन्म
पैडमैन: अक्षय कुमार
अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग और एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार इस साल की शुरुआत में अरुणाचलम मुरुगनाथम की बॉयोपिक 'पैडमैन' लेकर हाजिर हुए। इसमें कोई संदेह नहीं कि अक्षय ने इस किरदार को जिस ढंग से निभाया, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया। सैनिटरी पैड जैसे सब्जेक्ट पर बात करती इस फिल्म से अक्षय ने न केवल इस मुद्दे पर अवेयरनेस फैलाने का काम किया, बल्कि फिल्म के कलेक्शन भी शानदार रहे। फिल्म के क्लाइमेक्स में अक्षय की स्पीच दर्शकों के दिल में उतर गई और एक खुशहाल मोड पर आकर फिल्म खत्म हुई। ...आपको क्या लगता है अपना सुपरहीरो अवॉर्ड्स में कहां जगह बनाएगा! Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर

रेड: अजय देवगन
फिल्म 'रेड' में इनकम टैक्स आॅफीसर अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन अपनी चिर—परिचित शैली में अवतरित हुए। लंबे समय बाद गंभीर किरदार में नजर आए अजय देवगन की दीवानगी इस फिल्म के बॉक्स आॅफिस कलेक्शन को देखकर ही लगाई जा सकती है। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी और इसके डायलॉग भी अच्छे थे।

पद्मावत: शाहिद कपूर
'पद्मावत' में केवल रणवीर की ही अदाकारी को याद नहीं रखा जा सकता। यदि खिलजी बने रणवीर ने अपने किरदार में क्रूरता दिखाई थी तो महारावल रतन सिंह के किरदार में शाहिद ने भी राजस्थानी रजवाड़ों की शान, वीरता और वैभव को पर्दे पर उकेरा था। महारावल रतन सिंह के किरदार के बिना खिलजी अधूरा ही है। शाहिद को रॉयल अवतार में देखना वाकई सुकूनदायक था, आप क्या कहते हैं?

मुक्काबाज: विनीत कुमार सिंह
'मुक्काबाज' में विनीत कुमार सिंह की परफॉरमेंस इस साल की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली परफॉरमेंस में से एक थी। विनीत ने इस फिल्म के लिए प्रोफेशनल बॉक्सिंग सीखी और अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म को अलग लेवल पर उठा ले गए। बतौर सोलो एक्टर विनीत का यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट था। इससे पहले वह कई छोटे-छोटे किरदारों में नजर आ चुके हैं।

इस साल अब तक आई फिल्मों के आधार पर हम यहां पांच नॉमिनेशन ही दे रहे हैं। आप हमें वोट कर बताइए कि आपको इन पांचों एक्टर्स में किसकी अदाकारी सबसे ज्यादा दमदार लगी...
https://polldaddy.com/poll/9973562
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।