कुछ दिनों से यह ख़बरें सामने आ रही हैं कि संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'पद्मावती' अपने तय समय पर रिलीज़ नहीं होगी लेकिन अब मुंबई मिरर को मिली जानकारी के अनुसार फिल्म अपने तय समय यानी नवम्बर 18 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपने शूटिंग शेड्यूल को लेकर काफी चिंतित थे। इतना ही नहीं वो फिल्म को पूरा करने के लिए 6 महीनो की मांग कर रहे थे लेकिन लगता हैं अब फिल्म की मार्केटिंग टीम संजय के इस सुझाव से खुश नहीं थी क्योंकि इस फिल्म में काफी पैसा लगा हुआ है और उनका बजट काफी टाइट है। वायकॉम 18 ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी यह पीरियाडिक फिल्म अपने निर्धारित समय यानी कि नवम्बर 17 को दुनिया में रिलीज़ की जायेंगी। [इसे भी पढ़ें: दीपिका, शाहिद और रणवीर सिंह की 'पद्मावती' से लीक हुई यह महत्वपूर्ण जानकारी- पढ़िए पूरी खबर] Also Read - Cannes 2022 में जुरी मेंबर बनकर पहुंची दीपिका पादुकोण, ये फोटोज हो रहीं वायरल
हाल ही में कुछ अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस के साथ देखा गया। फिल्मके डायरेक्टर ने अपनी फिल्म को देरी कर अपने सिर पर मुसीबत को बढ़ा लिया। फिल्मबॉक्स ऑफिस पर औंधे मुह गिरी। बता दें फिल्म की शूटिंग अब अपनी आखिरी चरण सीमा पर है। रणवीर सिंह और अदिति राव हयद्री फिल्म के मेजर कुछ सीन्स को शूट कर रहे है। इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउदीन खिलजी के किरदार में है और अदिति उनकी बेगम के किरदार में नज़र आएँगी। साथ ही रानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पदुकोने नज़र आएँगी।
तो वही दूसरी तरफ राजा रवल रतन सिंह के रोल में शाहिद कपूर नज़र आयेंगे। पद्मावती की कहानी उस खूबसूरत रानी की कहानी है जिसके प्यार में अलाउदीन खिलजी ने अपने होश गवा बैठे थे। उसकी बस एक झलक देखने के बाद अलाउदीन ने जैसे उस पाने के लिए दुनिया को हिला दिया था लेकिन दुर्भाग्य देखिये जिस रानी को वो अपनी बेगम बनाना चाहता था उसने जोहर की अग्नि में अपने आप दहन कर लिया। फिल्म में दीपिका वही खूबसूरत रानी के किरदार में है जो अपने पति रावल सिंह के अलावा किसी और की नहीं होना चाहती थी। Also Read - 'Cannes Film Festival' में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंची दीपिका पादुकोण, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।