Ranveer Singh to play superhero: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार में एक्टर एक सोशल मुद्दा उठाने वाले हैं। वो महिलाओं के हक के लिए लड़ते नजर आएंगे। इस तरह की खबरें तो पहले से मीडिया में आ चुकी हैं लेकिन अब एक और लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि एक्टर इसमें एक सुपरहीरो बनने वाले हैं। वो एक आम इंसान होंगे लेकिन बाद में उन्हें पावर मिलेगी। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' को नहीं रोक पाई जयेशभाई जोरदार, यश की फिल्म ने पार किया 1200 करोड़ का आंकड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, ''रणवीर सिंह एक कमजोर गुजराती शख्स का रोल कर रहे हैं जिसे रातों रात सुपर हीरो पावर्स मिल जाती हैं। इसका कॉन्सेप्ट मलयालम ब्लॉकबस्टर मिन्नल मुराली जैसा है, लेकिन ये कॉमेडी मे डिजाइन की गई है।'' आदित्य चोपड़ा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि इसे दिव्यांग ठक्कर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म पर प्लान ये है कि अगर इसे सफलता मिलती है तो इसके आगे के पार्ट भी लाए जाएंगे। Also Read - Jayeshbhai Jordaar Box Office Day 3: रणवीर सिंह स्टारर की कमाई देख निर्माताओं के निकले आंसू, कमाए इतने करोड़
जयेशभाई जोरदार से अर्जुन रेड्डी की लीड एक्ट्रेस शालिनी पांडे बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। इनके अलावा गुजराती एक्ट्रेस दिक्षा जोशी का भी बॉलीवुड डेब्यू होगा। रणवीर सिंह, दिक्षा जोशी और शालिनी पांडे के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी लीड रोल मे हैं। जयेशभाई जोरदार पर भी बाकी फिल्मों की तरह महामारी का असर पड़ा है। ये फिल्म फिल्म पहले 27 अगस्त, 2021 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 13 मई, 2022 को रिलीज होगी। Also Read - 'Jayeshbhai Jordaar' फ्लॉप होने से पहले Ranveer Singh की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की थी धांसू कमाई, देखें लिस्ट
रणवीर सिंह की बाकी फिल्मों की बात करें तो वो रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी नजर आएंगे। ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी। इसके बाद वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी होंगे। फिल्म में लीड में आलिया भट्ट भी होंगी और करण जौहर इससे डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।