Gully Boy Rapper Dharmesh Parmar Passed Away at The Age of 24: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की लीड रोल वाली फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में काम करने वाले धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) उर्फ एमसी तोड़-फोड़ का निधन हो गया है। महज 24 साल के धर्मेश के निधन से बॉलीवुड की दुनिया में सभी दुखी है। धर्मेश के निधन की जानकारी मिलने के बाद फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में उनके साथ काम करने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी में धर्मेश काफी फेमस है। Also Read - 'Cirkus' के बाद रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह ने तीसरी बार मिलाया हाथ !! इस बार एक्शन होगा भरपूर
कैसे हुआ निधन
एमसी तोड़-फोड़ जिस बैंड के मेंबर थे उस बैंड ने धर्मेश के निधन की जानकारी दी की है। बताया जा रहा है कि धर्मेश का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। इस बैंड ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर को धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) को एक खास तरीके से श्रद्धांजलि दी। Also Read - Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने दी श्रद्धांजलि Also Read - Karan Johar's 50th Birthday Bash: बी-टाउन की हसीनाओं ने करण जौहर की पार्टी की जमकर मस्ती, देखें इनसाइड पिक्स
फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में धर्मेश परमार साथ काम करने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने उन्हें खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। रणवीर सिंह इंस्टग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर एमसी तोड़-फोड़ को श्रद्धांजलि दी है, तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी और धर्मेश की लास्ट बातचीत का स्क्रीनशॉट लगाकर श्रद्धांजलि दी है।
राजीव दीक्षित को मानते थे आइडल
धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) उर्फ एमसी तोड़-फोड़ राजीव दीक्षित को अपना आइडल मानते थे। उन्होंने राजीव की बातें सुनने के बाद ‘स्वदेशी’ बैंड की शुरूआत की थी। जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में एमसी का एक एल्बम ट्रुथ एंड बॉस रिलीज हुई थी। उनके इस एल्बम को फैंस ने खूब पसंद भी किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: March 22, 2022 12:53 PM IST