Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में देखी जा रही है। इस खास मौके पर हर आम से लेकर खास शख्स अपने-अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस के दिन शहीदों को याद कर देश को सलाम कर रहे हैं। साथ ही हर कोई गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं अपने साथियों को दे रहा है। हमारे फिल्मी सितारे भी गणतंत्र दिवस के दिन अपने फैंस और देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं। फिल्म स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने गणतंत्र दिवस की बाइक परेड में शामिल शौर्य और साहसी आर्मी के जवानों का एक वीडियो ट्वीट कर गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'जो ये कर सकते हैं, मैं नहीं कर सकता, वाकई में यादगार है।' Also Read - Republic Day 2022: सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह से लेकर विक्की कौशल की उरी तक, गणतंत्र दिवस के दिन देख डालिए देशभक्ति से भरी ये फिल्में
साउथ सितारों ने भी दी बधाई
तो वहीं, साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से लेकर, जूनियर एनटीआर (Jr NTR) , राम चरण (Ram Charan) और रश्मिका मंदाना समेत कई सितारों ने भी फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा, 'आजादी के 75 साल मनाते हुए, बहादुर शहीदों को याद करते हुए जिन्होंने देश के लिए अपनी जान लगा दी। हैप्पी रिपब्लिक डे। हमेशा शांति और उन्नति बने रहे। जय हिंद।' इसके अलावा कई और सितारों ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। यहां देखें ट्वीट्स। Also Read - Republic Day Special: गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म निर्माता काटते हैं असली चांदी, ये 10 फिल्में हैं गवाह!
Also Read - आमिर खान की ‘रुबरू रोशनी’ हुई रिलीज, सोशल मीडिया पर मिल रहा है ऐसा रिएक्शन
टीवी सितारों ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई
इतना ही नहीं, इस खास मौके पर फिल्मी सितारों के साथ-साथ टीवी जगत के सितारों ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। एक्टर शोएब इब्राहिम ने तिरंगे के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है। जबकि रश्मि देसाई, अर्जुन बिजलानी समेत कई सितारों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। यहां देखें पोस्ट्स
73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है देश
बता दें कि पूरा देश आज 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर राजपथ पर हर बार की तरह बेहद खूबसूरत झांकियां निकाली गईं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कोरोना नियमों का खास ध्यान रखा गया था। जिसकी वजह से परेड और दर्शक दीर्घा में बच्चे शामिल नहीं हो सके थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।