बीता साल अगर किसी एक्ट्रेस के लिए सबसे बुरा बीता है तो वो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) हैं। एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती को ना केवल बदनामी झेलनी पड़ी बल्कि अपने भाई शौविक के साथ करीब 1 महीने जेल में भी रहना पड़ा। Also Read - आगे खिसकी Amitabh Bachchan और Rhea Chakraborty की फिल्म Chehre, रोहित शेट्टी की फिल्म Sooryvanshi पर भी लटकी तलवार!
सुशांत की मौत के बाद से ही रिया सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं। मार्च के महीने में उन्होंने करीब 6 महीने बाद वुमन्स डे पर पोस्ट किया। इसके बाद होली के दिन रिया ने एक और पोस्ट किया है और इसमें उन्होंने प्यार के बारे में बात की है। रिया ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे फिल्म 'सांड की आंख' की प्रोड्यूसर निधि परमार के साथ बेड पर लेटी हैं और दोनों ही अपने हाथों से दिल बना रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए रिया ने लिखा, 'प्यार एक ऐसा कपड़ा है जिसका रंग कभी नहीं जाता है। भले ही आप उसे मुसीबतों और दुख के पानी (आंसुओं) से क्यों ना धो लें।' देखिए रिया का पोस्ट...
उनके इस पोस्ट पर कई नामी सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया सवालों के घेरे में थीं। सुशांत के परिवार ने रिया के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया और इसके बाद रिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रिया का मीडिया ट्रायल भी हुआ और इससे वे खासी डिस्टर्ब रहीं। एनसीबी ने रिया को अपने भाई शौविक के साथ अरेस्ट किया और करीब महीने भर तक जेल में रखा। Also Read - Chehre Official Trailer: Emraan Hashmi को मुलजिम बनाकर इंसाफ करेंगे Amitabh Bachchan, Rhea Chakraborty की दिखी झलक
बात करें वर्क फ्रंट की रिया चक्रवर्ती जल्द ही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगी। इस फिल्म के मेकर्स ने विवाद के चलते रिया को फिल्म को पोस्टर से एकदम गायब कर दिया है। वैसे आप रिया की इस फिल्म के लिए कितना एक्साइटेड हैं? हमे कमेंट करके बताइए और यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर....VIDEO
Also Read - फिल्म ‘Chehre’ से सामने आया Amitabh Bachchan का नया लुक पोस्टर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...