नागिन-2 के रॉक यानि करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर जिफ फोटो शेयर करते हुए सबको चौका दिया हैं।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट याने इंस्टाग्राम पर अक्सर सितारे अपने फैंस के लिए पर्सनल फोटो शेयर करते हैं। बॉलीवुड सितारों की तरह टेलीविज़न की दुनिया के स्टार्स भी इस रेस में पीछे नहीं है। नागिन-2 के रॉक यानि करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम पर जिफ इमेज शेयर करते हुए सबको चौका दिया हैं। अजी जी, हम चौका ने की बात इसलिए कर रहे हैं की इस जिफ इमेज में अदा खान और करणवीर बोहरा मस्ती करते हुए सुधा चंद्रन को किस कर रहे हैं। सुधा चंद्रन भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजीब रि-एक्शन दे रही हैं। वैसे हम दर्शकों को बता दें की, करणवीर, अदा और सुधा का यह जिफ इमेज खूब वायरल हो रहा हैं। अदा, यामिनी और करणवीर की ये मस्ती दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं। लेकिन जब तीनों की यह मस्ती चल रही थी, उस वक्त नागिन-2 की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय वहां से नदारत दिखी। बिन मौनी के भी उनकी यह मस्त उनके फैन्स को बहुत लुभा रही हैं। [इसे भी पढ़े: बिग बॉस 10: ओम स्वामी ने किचन में की घिनौनी हरकत! देखें VIDEO] Also Read - साउथ में अपना सिक्का जमा चुकी हैं TV की ये हसीनाएं, लिस्ट में नागिन और अनुपमा की एक्स सौतन भी शामिल
https://www.instagram.com/p/BNoi8mBBK3t/?taken-by=karanvirbohra&hl=hi Also Read - Exclusive: 'कभी ईद कभी दिवाली' को सलमान खान नहीं कर रहे हैं डायरेक्ट, सेट पर लौटेंगे फरहाद सामजी?
आपको बता दें की, 'नागिन' को सीजन 2 में भी पहले की तरह शुरुआत से ही सफलता मिल रही है। पिछले हफ्ते भी यह टीआरपी में टॉप पर थी तो इस बार भी इसका जादू बरकरार रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस हफ्ते की टक्कर में 'नागिन' के आगे के कई बड़े नाम थे। कपिल शर्मा को टीवी की दुनिया के स्टार हैं ही। वहीं 'कुमकुम भाग्य' भी लगातार कई हफ्तों तक इस लिस्ट में टॉप पर था। दिव्यांका त्रिपाठी का 'ये हैं मोहब्बतें' दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है लेकिन 'नागिन' के आगे यह भी नहीं टिक पाया। वहीं सलमान खान का शो 'बिग बॉस 10' अभी दर्शकों को पूरी तरह नहीं लुभा पाया है। जब घर में लड़ाई-झगड़ा बढ़ेगा, तब हो सकता है कि इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल हो। [इसे भी पढ़े: पापा बनाने की ख़ुशी में श्वेता तिवारी के पति ने शेयर की शादी की तस्वीरें] Also Read - सगी औलाद से बढ़कर सौतेले बच्चों को प्यार देती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, देखें लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।