एस एस राजामौली के साथ आज इंडस्ट्री का कौन सा कलाकार काम नहीं करना चाहता।
एस एस राजामौली.. विश्व प्रख्यात निर्देशक बन चुके हैं। 'बाहुबली' फिल्म को लेकर राजामौली इतने चर्चित हो गए हैं कि आज इंडस्ट्री का हर कोई कलाकार उनके साथ काम करना चाहता है। भाई! ऐसा हो भी क्यों ना.. प्रभास को एक बहुत बड़ा नाम और पहचान राजामौली के कारण ही तो मिला है। खबर यह थी कि अब फिर एक बार राजामौली अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हो रहें है और लीड एक्टर की खोज जारी है। कतार में तो कई थे पर एक्टरों का दिल तब टूट गया जब राजामौली ने अपना अगला स्टार न्युक्त कर डाला। जी हाँ, एस एस राजामौली की अगली फिल्म में प्रभास नहीं बल्कि साउथ के शाहरुख़ खान माने वाले महेश बाबू हैं। इस खबर को महेश बाबू ने खुद स्वीकारा है। बताया जा रहा है कि साल 2018 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। [इसे भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' से डर गई अमिताभ बच्चन की '102 नॉट आउट' टीम.. लिया अहम फैसला] Also Read - Jr NTR के जिगरी यार हैं ये टॉलीवुड स्टार्स, दोस्ती के आगे भूल जाते हैं प्रोफेशनल राइवलरी !!
सिर्फ साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी महेश बाबू के फैन्स एक बड़ी संख्या में हैं। दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कि वे कितने जल्दी बॉलीवुड की फिल्मों में महेश बाबू को देखें। महेश बाबू फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म 'स्पाइडर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे में देखना ज़रूरी होगा कि क्या महेश बाबू बॉलीवुड की फिल्मों में आतें हैं। वैसे आपको बतादें कि महेश बाबू को बॉलीवुड की फिल्मों में इंटरेस्ट ना हो पर उन्होंने शादी बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से ही की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।