बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हर हीरोइन का सपना होता है कि वह तीनों खान सुपरस्टार के साथ जरुर काम करे। बता दें कि काजोल, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित और अनुष्का शर्मा से लेकर कटरीना तीनों खान सुपरस्टार के साथ स्क्रीन साझा कर चुकी है। वैसे बात की जाए बॉलीवुड की 'आशिकी' गर्ल श्रद्धा कपूर की तो उन्होंने तीनों खान में से किसी के साथ भी स्क्रीन साझा नहीं किया है। श्रद्धा तीनों खान में से दबंग सलमान खान के साथ काम करने के लिए बेकरार है। Also Read - शहनाज गिल ने शुरू की 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग, डेब्यू फिल्म में सलमान खान संग कर रहीं काम
हाल ही में श्रद्धा एक ब्रैंड के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंची थी। इस दौरान श्रद्धा मीडिया से मुखातिब हुई। टाइम्स नाऊ को दिए गए एक इंटरव्यू में ही श्रद्धा ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। साथ ही श्रद्धा ने कहा कि वह रणबीर कपूर के साथ भी फिल्म करना चाहती है।
16 साल की उम्र में मिला था इस खान की फिल्म का ऑफर Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब श्रद्धा 16 साल की थी तो उन्हें सलमान ने अपनी एक फिल्म का ऑफर दिया था। दरअसल सलमान ने एक स्कूल के प्ले में श्रद्धा को देखा और उनकी अदाकारी से वह काफी प्रभावित हुए थे। खैर जब श्रद्धा को इस फिल्म का ऑफर मिला था तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। श्रद्धा ने इस फिल्म को इसलिए मना किया ताकि वह अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान दे पाए। Also Read - छुपाए नहीं छुपी इन सितारों की लव बाइट, Photos Viral होने पर जमकर हुई थी बदनामी
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही श्रद्धा ने अपनी नई फिल्म 'स्त्री' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। बता दें कि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। श्रद्धा निर्देशक श्री नारायण सिंह की नई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और यामी गौतम है। प्रभास स्टारर 'साहो' में भी श्रद्धा लीड रोल में होंगी। इसके अलावा श्रद्धा बैडमिंटन प्लेयल साइना नेहवाल की बॉयोपिक में होंगी।
फिल्मी दुनिया की ऐसी ही और मजेदार गॉसिप के लिए यहां पर क्लिक करें।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।