साला खडूस रिव्यू: ‘साला खडूस’ में नज़र आई आर माधवन और रितिका सिंह की दमदार परफॉरमेंस

स्टोरी की बात करें तो ऐसे प्लाट पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं इसलिए कहानी में कुछ नयापन नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे अलग-अलग सीक्वेंस में दर्शाया है। फर्स्ट हाफ जहां ऑडियंस को बांधे रखता है। वहीं, सेकंड हाफ कुछ कमजोर है।