दोस्तों अगर आपने साल 2007 में रिलीज हुई सलमान खान और गोविंदा की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म पार्टनर को पसंद किया था, तो हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है। असल में बॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर सामने आ रही है कि सलमान खान और गोविंदा की पार्टनर का सीक्वल बनाने की तैयारी शुरु हो गई है और इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान डायरेक्ट करेंगे।
जहां पहली पार्टनर को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और सोहेल ने प्रोड्यूस किया था, वहीं इस बार सोहेल खान खुद डायरेक्टर की गद्दी पर बैठने जा रहे हैं। डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर की मानें तो सोहेल पार्टनर 2 बनाने पर विचार जरुर कर रहे हैं लेकिन वो तुरंत इस फिल्म को शुरु करने नहीं जा रहे हैं। [इसे भी पढ़ें- एक बार फिर से बॉलीवुड के राजा बाबू बन जायेंगे गोविंदा, हाथ लगी यह सुपरहिट फिल्म !!] Also Read - ये बॉलीवुड स्टार्स एक ही हसीना को दे बैठे थे दिल, फिल्मी गलियारों में जमकर हुआ था हल्ला!
आपको बता दें कि इससे पहले भी एक बार पार्टनर 2 को लेकर मीडिया में खबरें सामने आ चुकी हैं। जिनमें बताया गया था कि जल्द ही सलमान खान और गोविंदा एक दूसरे के पार्टनर बन सकते हैं लेकिन वो खबरें केवल अफवाहें निकली थीं। देखना होगा कि इस बार पार्टनर 2 की खबरों में कितना दम है ?
अगर गोविंदा और सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो जहां गोविंदा इस समय फ्राई-डे नाम की एक कॉमेडी फिल्म को शूट कर रहे हैं तो वहीं सलमान खान इस क्रिसमस पर टाइगर ज़िंदा है नाम की एक जबरदस्त एक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसके साथ-साथ भाईजान की रेस 3 की शूटिंग भी चल रही है। जिसमें उनके साथ बॉबी देओल, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह जैसे कलाकार हैं। इसके बाद भी सलमान की दो फिल्में भारत और दबंग 3 लाइन्ड अप हैं। देखना होगा कि ऐसे टाइट शेड्यूल में पार्टनर 2 की शूटिंग भाईजान कब तक शुरु करते हैं ? Also Read - Salman Khan की फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये हसीनाएं, पहली बार दिखेगी ऑनस्क्रीन जोड़ी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।