बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल सलमान खान ने ईद पर अपनी कोई फिल्म नहीं रिलीज की है तो फैंस उनकी आने वाली फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इसके साथ ही अपनी एक झलक दिखाई है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं।
सलमान खान ने शेयर की तस्वीर
सलमान खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग के दौरान की है। इसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान चश्मा लगाए हुए बड़े बालों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में रॉड पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही वह काफी गुस्से में एक्सप्रेशन दे रहे हैं। सलमान खान की इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में काफी एक्शन दिखाया जाएगा। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, 'मेरी नई फिल्म की शूटिंग शुरू...' Also Read - नवजोत सिंह सिद्धू से पहले ये सेलिब्रिटी जा चुके हैं सलाखों के पीछे, देखें जेल की हवा खाने वाली हस्तियों की लिस्ट
'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू
सलमान खान ने अपनी इस तस्वीर के साथ ये तो बताया है कि उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई लेकिन फिल्म का नाम नहीं बताया है। लेकिन फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू हो गई है। बताते चलें कि एक दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर पूजा हेगड़े ने लिखा, 'शूट शुरू हो चुका है।' इस तस्वीर में वह सलमान खान का ब्रेसलेट पहने हुए नजर आ रही हैं। Also Read - शहनाज गिल पर मेहरबान हुए सलमान खान, Kabhi Eid Kabhi Diwali के लिए देंगे मुंह मांगी रकम
सलमान खान की आने वाली फिल्में
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी अहम भूमिकाओं में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' के अलावा फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। Also Read - Bigg Boss 16: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद सलमान खान के शो में नजर आएंगी शिवांगी? एक्ट्रेस ने सच से उठाया पर्दा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।