काला हिरण शिकार (Blackbuck Poaching Case) मामले में गुरुवार को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) को बड़ी राहत दी। सलमान खान के कोर्ट में झूठा हलफनामा दाखिल करने के मामले को लेकर राज्य सरकार ने कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सरकार की याचिका में कहा गया था कि सलमान खान ने हथियार लाइसेंस को लेकर कोर्ट में गलत जानकारी दी थी। Also Read - Salman Khan ने Radhe: Your Most Wanted Bhai के लिए चुनी नई रिलीज डेट!!
इस फैसले के आने के बाद गुरुवार शाम में सलमान खान ने फैंस को शुक्रिया कहा है। सलमान खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरी सभी फैंस के लिए, आपके प्यार, सपोर्ट और चिंता के लिए धन्यवाद। अपना और परिवार का ख्याल रखो। भगवान आपका ध्यान रखे और मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।' देखिए सलमान खान का पोस्ट...
इस सुनवाई के दौरान सलमान खान कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली उपस्थित थे। फैसला आने के बाद सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, 'हमें खुशी है कि अदालत ने राज्य सरकार की अर्जी खारिज कर दी और झूठा शपथ पत्र दाखिल करने के आरोप से सलमान को बरी कर दिया। इस मामले में ज्यादा दम नहीं था और आरोप सिर्फ परेशान करने के उद्देश्य से लगाए गए थे। Also Read - Bollywoodlife Scoop: Pathan के सेट पर नहीं हुआ कोरोना का हमला, Shah Rukh Khan ने इस वजह के चलते लिया ब्रेक
क्या है पूरा मामला?
दरअसल चर्चित काला हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट मामले में सुनवाई के दौरान जब लोअर कोर्ट में सलमान से हथियारों का लाइसेंस मांगा तो सलमान ने शपथ पत्र पेश करते हुए कहा था कि उनका लाइसेंस खो गया है। बाद में पता चला कि लाइसेंस खोया नहीं है बल्कि सलमान ने रिन्यू करवाने के लिए दिया था। इस पर सरकारी वकील भवानी सिंह ने मांग की थी कि सलमान खान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने का केस चले। इस मामले में सलमान खान को बरी कर दिया गया। लोअर कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने जिला एवं सेशन न्यायालय में याचिका दाखिल की जिसे कोर्ट ने खारिज कर सलमान खान को राहत दी। Also Read - Pathan स्टार Shah Rukh Khan हुए क्वारंटीन, सेट पर मिले कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...