'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन कोई ना कोई भंयकर ट्विस्ट आता ही रहता है। बीते दिनों ही हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि इस सीरियल में जल्द ही एक नई एंट्री होने वाली है। साथ ही हमने आपको ये भी बताया था कि जल्द ही गोयनका परिवार के सामने ये सच भी आने वाला है कि मनीष और अखिलेश के अलावा भी सुहाषिनी का एक और बेटा है और जो नई एंट्री इस शो में होने वाली है वो इसी ट्रैक से जुड़ी हुई है। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: मेकर्स ने लाख कोशिशों के बाद भी Shivangi Joshi और Jannat Zubair की इस रिक्वेस्ट को किया नजरअंदाज?
बीते दिनों आपने देखा होगा कि गोयनका परिवार मिलजुल कर दशहरा का त्यौहार मना रहा है। इसी बीच गोयनका परिवार में एक अजनबी की एंट्री भी होती है। साथ ही ये अजनबी अखिलेश को मनीष के खिलाफ खूब भड़काता भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये अजनबी कोई और नहीं बल्कि अखिलेश और मनीष का छोटा भाई है। साथ ही आपको बता दें कि इस किरदार का नाम समर्थ गोयनका होगा।
बता दें कि ये किरदार समीर ओंकार अदा करने वाले है। दिलचस्प बात यह है कि इस सीरियल के जरिए समीर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले है। इससे पहले समीर सारा खान और पारुल चौहान स्टारर सीरियल 'बिदाई' के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रह चुके है। Also Read - अनुपमा-अनुज की शादी के बाद काव्या-वनराज हुए रोमांटिक, तलाक लेने से पहले एक-दूसर पर लुटाया खूब प्यार, देखें वीडियो
समीर ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इंडिया फोरम को जानकारी दी है कि हां मैं इस शो में एंट्री करने वाला हूं। मेरे किरदार में पॉजिटिव और निगेटिव दोनों शेड देखने को मिलेगा। ये मेरा डेब्यू शो है और मैं राजन सर के साथ दोबारा काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं बिदाई के प्रोडक्शन टीम का हिस्सा रह चुका हूं और राजन सर के साथ कई थिएटर प्ले कर चुका हूं। Also Read - Anupamaa: 'छोटी सरदारनी' के इस एक्टर की होगी धांसू एंट्री !! रूपाली गांगुली की जिदंगी में बढ़ेंगी मुश्किलें
सामने आ रही जानकारी की माने तो समीर का रोल अगले हफ्ते से शो में देखने को मिलने वाला है। वैसे आप इस सीरियल में नए किरदार और नए ट्विस्ट को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।