Krk on Akshay Kumar's Samrat Prithviraj: केआरके (KRK) के नाम से मशहूर कमाल आर खान को ट्विटर पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को टारगेट करते हुए देखा गया है। कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' की तारीफ करने के बाद केआरके ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को लेकर अपनी राय रखी है। केआरके को अक्सर अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए देखा गया है। जबसे उनका नाम विमल इलाइची के जुड़ा है, तभी से ट्रोल करने का सिलसिला और बढ़ गया है। ऐसे में अब केआरके ने 'सम्राट पृथ्वीराज' के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अक्षय कुमार की खिल्ली उड़ाई है। Also Read - करोड़पति होते हुए भी ऐसी हरकतें कर बैठे बॉलीवुड सितारे, ट्रोल्स ने दे दिया 'गरीब' का टैग
ट्विटर पर केआरके ने कमल हासन की 'विक्रम' की सोमवार को भी हाउसफुल चलने के लिए तारीफ की जबकि अक्षय कुमार के 'सम्राट पृथ्वीराज' खराब प्रदर्शन पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'विक्रम' तमिल में आज सोमवार को भी हाउसफुल चल रही है। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। गुटखा किंग श्री श्री अक्की बाला महाराज जी को बधाई।' Also Read - Shah Rukh Khan से लेकर Akshay Kumar पर भी लग चुका है धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, जानें किस कारण खड़ा हुआ था विवाद
अपने पिछले एक ट्वीट में केआरके ने दावा किया था कि वाईआरएफ 'सम्राट पृथ्वीराज' के नकली कलेक्शन को दिखा रहा है। उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्य से फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' इतनी बड़ी आपदा है कि YRF डबल ट्रिपल फेक कलेक्शन भी देकर इसे नहीं बचा सकता है। इसलिए मैं Yrf के फेक कलेक्शन को खुशी-खुशी स्वीकार करता हूं।' Also Read - बॉलीवुड निर्माताओं के लिए नोट छापने की मशीन बनेंगी ये दमदार साउथ की रीमेक फिल्में, देखें लिस्ट
डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म पहले वीकेंड में मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।