फिल्ममेकर अहमद खान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए है। उन्होंने अभी हाल में खबर आईं थी अहमद खान ने एक एक्शन फिल्म के लिए जी स्टूडियो के साथ फिर हाथ मिलाया है। इस फिल्म में वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को कास्ट करने वाले हैं और फिल्म का डायरेक्शन विवेक सिंह चौहान करेंगे। इस फिल्म में लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स होंगे। अब इस फिल्म के शूटिंग से जुड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
'पिंकविला' ने कुछ दिनों पहले खबर चलाई थी कि, 'मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ एक एक्शन फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं। फिल्म एक महीने के अंदर एक बड़े शेड्यूल के साथ फ्लोर पर जाने वाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई स्टूडियो सहित कई लोकेशन पर की जाएगी।' इस खबर के आने के बाद फैंस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस फिल्म की शूटिंग के लेकर अपडेट दी है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ दिखाई दे रहे है। लेकिन इस तस्वीर में सनी देओल नजर नहीं आ रहे है, जिस पर संजय ने कहा, 'पाजी कहां है आप'। Also Read - #30YearsOfSRK: शाहरुख खान ने बिना सोचे-समझे मारी इन 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को लात
स्टार्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अगर हम इन चारों स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सनी देओल जल्द ही 'गदर 2' और 'चुप' जैसी फिल्म में नजर आने वाले हैं। तो वहीं, संजय दत्त फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर के साथ काम करते दिखाई देंगे। आगर, जैकी श्रॉफ फिल्म 'ओम द बैटल विदइन' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, आशुतोष राणा और प्रकाश राज लीड रोल में हैं। Also Read - Shamshera Trailer Review: ‘चॉकलेटी बॉय’ से एक्शन स्टार बनने की ओर बढ़े रणबीर कपूर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- | Updated: June 16, 2022 7:38 PM IST