KD की शूटिंग के दौरान घायल हुए Sanjay Dutt, चेहरे और हाथों पर आईं कई चोटें

Sanjay Dutt Injured While Shooting For KD: अपनी अपकमिंग फिल्म 'केडी' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में एक्टर के हाथ और चेहरे पर कई चोटें आई हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अब संजू बाबा की हालत ठीक है।