संजय दत्त के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं हैं। एक के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। ख़बरों की माने तो डायरेक्टर आरम्भ कुमार अब उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलांग' में लेने का मन बना चुके है। इतना ही नहीं संजू बाबा के साथ रानी मुखर्जी को लेने की बातें भी सामने आ रही है। वैसे, यह पहला मौका होगा जब संजय दत्त और रानी एक साथ किसी फिल्म में एक साथ नज़र आयेंगे। हालांकि, फिल्म कीएक्ट्रेस को लेकर खोज अभी भी ज़ारी हैं लेकिन ख़बरों की माने तो रानी इस रोल के लिए काफी फिट बैठती है। यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होंगी। [इसे भी पढ़ें: रानी मुखर्जी ने खत्म की अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिचकी' की शूटिंग -देखें तस्वीर!]
संजय भी रानी के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड है। यह पहला मौका होगा जब संजय दत्त और रानी मुखर्जी पहली बार ऑन स्क्रीन पर नज़र आयेंगे। दत्त फिल्म में एक इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे तो वही रानी भी टफ पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगी। संजू बाबा, रानी मुखर्जी के काम से काफी प्रभावित है। पिछले कुछ सालों से रानी ने अपने पति आदित्य चोपड़ा के बैनर की फिल्मों को ही साइन किया है। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या रानी अपने पति के बैनर को छोड़ इस फिल्म को साइन कर पाती हैं या नहीं ? Also Read - फिल्मों के लिए मेकअप रूम में घंटों देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, फिर टपकता खूबसूरती का रस, देखें फोटोज
इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी और फिल्म की अधिकांश शूटिंग वाराणसी और शिमला में होगी। मिडडे को दिए गए अपने इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर आरम्भ सिंह ने बतायाकी वो रानी को इस फिल्म में साइन करना चाहते है। संजू और रानी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शको को खूब पसंद आयेंगी। फिलहाल, रानी ने यशराज बैनर की फिल्म हिचकी की शूटिंग को पूरा किया है। यह फिल्म उनकी कम बैक फिल्म है। वो इस फिल्म में अपने मैटरनिटी ब्रेक के बाद वापसी कर रही है। साथ ही संजू बाबा इनदिनों अपनी फिल्म भूमि को लेकर प्रमोशन में काफी व्यस्त है। संजय दत्त अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।