रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में खूब चल रही है। बड़ी ही मुश्किलों से रिलीज हुई यह फिल्म धमाका कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं। हमेशा की तरह आज भी हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बता देना चाहते हैं कि फिल्म ने कल कितने करोड़ रूपये का कारोबार किया होगा। हमारे आकलन के मुताबिक़ पद्मावत फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रूपये जुटाए हैं। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 231 करोड़ रूपये हो सकती है। लेकिन एक जो सबसे अहम् खबर से आपको रूबरू करवाना चाहते हैं वह यह कि पद्मावत की कलेक्शन पर रोक लग सकती है। दरअसल कल अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। जाहिर है अक्षय कुमार के स्टारडम के सामने पद्मावत फिल्म की कमाई फीकी पड़ने वाली है। आपको याद होगा कि संजय लीला भंसाली के कहने पर ही अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज 9 फरवरी के दिन की। गौरतलब है कि पहले पैडमैन और पद्मावत साथ ही रिलीज होने वाली थी। [इसे भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' का टीजर देखकर रणवीर सिंह का हुआ बुरा हाल, कहा ‘बाप रे...’] Also Read - Aayush Sharma से पहले Salman Khan से भिड़ चुके हैं ये सेलेब्स, एक ने लगाया था भाईजान पर करियर बर्बाद का आरोप
पद्मावत फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने कमाल का अभिनय किया है। रणवीर सिंह के काम की इतनी तारीफ हो रही है कि क्या बताएं। बॉक्स ऑफिस आंकड़े तो आपने देख ही लिया होगा। वीकेंड में ही फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा बड़े ही आसानी से क्रॉस कर लिया। वैसे भी इस फिल्म का दर्शको को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था। इसकी वजहें भी कई थी। सबसे बड़ी वजह थी कि आखिर क्यों राजपुताना संघ इस फिल्म की खिलाफत शुरू से ही कर रहा है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।