Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आज के दिन ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी हिल गई थी। उनकी पुण्यतिथि पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उन्हें खूब याद कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी फोटो शेयर की, साथ ही एक्टर संग 'केदारनाथ' के सेट पर बिताए गए पलों को भी याद किया। सारा अली खान की यह पोस्ट देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई, साथ ही फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। Also Read - सारा अली खान ने IIFA 2022 के मंच पर सलमान खान को बुलाया “अंकल”, 'टाइगर 3' एक्टर ने दे डाली धमकी
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने लिखा, "पहली बार कैमरे का सामना करने से लेकर आपके टेलिस्कोप से जुपिटर और चांद को देखना। कई चीजें केवल आपकी वजह से ही हो पाई हैं। मुझे वो ढेर सारी यादें और लम्हे देने के लिए आपका शुक्रिया। आज पूर्णमासी की रात पर, जब मैं आसमान की ओर देखती हूं तो मुझे मालूम होता है कि आप वहां अपने पसंदीदा चमकते सितारों के बीच होंगे। अभी भी और हमेशा के लिए भी।"
Also Read - Jug Jugg Jeeyo Celeb Review: वरुण धवन-कियारा आडवाणी की फिल्म देखते ही सेलेब्स ने बांधे तारीफों के पुल
सारा अली खान फोटो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के गले लगी दिखाई दीं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) की इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब रिएक्शन दिये। किसी ने हार्ट शेप इमोजी शेयर किया तो किसी ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर 'Wow' और 'मिस यू सुशांत' लिखा। सारा अली खान की इस पोस्ट को अभी तक 6 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। Also Read - International Yoga Day: योग के जरिए खुद को फिट और जवां रखती हैं ये हसीनाएं, Photos देख फैंस भी खा जाते हैं धोखा
बता दें कि सारा अली खान के अलावा रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पोस्ट शेयर की थी। रिया ने एक्टर के साथ अपनी यादगार तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, "मैं आपको रोजाना याद करती हूं।"
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।