Sara Ali Khan visits Ajmer Sharif with Mother Amrita Singh: बॉलीवुड की बबली गर्ल सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सारा अली खान अपनी जिंदगी में चल रही हलचल के बारे में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बताती रहती हैं। अदाकारा सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं। अदाकारा ने इन तस्वीरों के माध्यम से बताया है कि वो अजमेर शरीफ में माथा टेकने गई हैं। सारा अली खान और अमृता सिंह इन तस्वीरों में भारतीय परिधानों में दिख रही हैं। Also Read - Sara Ali Khan ने स्वीमिंग पूल में दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, Pictures शेयर कर दी कश्मीर वेकेशन की झलक
सारा अली खान की सौतेली मां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 21 फरवरी के दिन ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। फैंस सारा अली खान की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि वो अपने छोटे भाइयों के लिए दुआएं मांगने के लिए अजमेर शरीफ गई हैं। सारा अली खान ने अपने पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो अजमेर शरीफ क्यों गई हैं लेकिन इतना तय है कि वहां जाकर उन्होंने अपने पूरे परिवार के लिए दुआएं मांगी होंगी।
अगर सारा अली खान के करियर की बात करें तो कुछ दिनों पहले उनकी 'कुली नं 1' (Coolie No 1) रिलीज हुई थी, जिसमें वो वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ दिखाई दी थीं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे ठीक-ठाक रिस्पांस दिया था। फिल्म में सारा अली खान ने करिश्मा वाला किरदार निभाया था। फैंस को सारा की अदाकारा करिश्मा के मुकाबले की तो नहीं लगी लेकिन सारा ने किसी को निराश भी नहीं किया था। सारा अली खान जल्द ही डायरेक्टर आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) मे नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) भी हैं। Also Read - Stylish Saturday: Alia Bhatt से लेकर Hina Khan तक इन सितारों की फेवरेट है Tie and Dye ड्रेसेस, गर्मियों में इस बार ट्राई करें ये लुक्स
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।