बीती रात शाहरुख़ खान और उनके बेटे आर्यन खान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। लगता है आर्यन अपनी फॅमिली को कुछ ज़्यादा ही मिस कर रहे थे इसलिए कॉलेज से छुट्टी लेकर अपनी फॅमिली से मुंबई में मिलने के लिए आये थे। वो इनदिनों विदेश में अपनी पढाई को पूरा कररहे है। वो यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया में अपनी हायर स्टडीज को कम्प्लीट कर रहे है। दोनों बाप बेटे काफी स्टाइलिश अंदाज़ में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। हर बार अपने पापा के स्टाइल को कोप्ये करने वाले आर्यन खान का स्टाइल्स इस बार खुद किंग खान ने कॉपी किया था। एक ही रंग के लेदर जैकेट्स और डार्क सनग्लासेज में आर्यन और किंग खान बाप बेटे कम दोस्त ज्यादा नज़र आ रहे है। इन दोनों का स्टाइल देख कर एयरपोर्ट काफी लड़कियों के दिल ज़रूर धडके होंगे। इतना ही नहीं हर बार बेटी सुहाना खान के साथ नज़र आने वाले शाहरुख़ खान इस बार बेटे आर्यन खान को सी ऑफ करने के लिए पहुंचे थे। सुहाना अपने फ्रेंडस के साथ लक्मे फैशन वीक का हिस्सा थी। इसलिए वो अपने भाई को सी ऑफ करने के लिए एयरपोर्ट पर नहीं नज़र आई। शाहरुख़ और उनके बेटे एक दुसरे को कॉपी ला लग रहे है। [इसे भी पढ़ें: शाहरुख़ खान आपके बेटे आर्यन काफी हॉट है, ज़रा इन्हें संभालकर रखें!]
Also Read - The Archies: खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर पिता बोनी कपूर ने कहा, 'बच्चे आजकल अपनी लाइफ...'
Also Read - शाहरुख खान ने 'मैं हू ना' की कास्टिंग के समय जायद खान से पूछ लिया ऐसा सवाल, सुनकर किसी भी एक्टर का खराब हो जाए दिमाग
Also Read - जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आएंगे ये स्टार्किड्स, फैंस में खुशी की लहर
शाहरुख़ खान अपने बच्चों की पढाई को लेकर काफी एक्टिव रहते है। उनकी बस यही चाहत है कि उनके तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और नन्हे अबराम पहले अपनी पढाई को पूरा कर ले। आर्यन इनदिनों फिल्मों में हायर स्टडीज करने के लिए विदेश गए हुए है। उन्होंने बताया कि मैंने उन्हें कई क्लासिक फिल्मों से रूबरू करवाया है। कुछ अंग्रेजी फ़िल्में है और कुछ हिंदी फ़िल्में। मैं चाहता हूँ कि वो कुछ ज़्यादा अच्छे तरह से फिल्मों के लिए तैयार हो।
बता दें कुछ दिनों पहले करण जोहर ने यह बताया था की शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान उन्ही की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे। हम तो यही चाहते है की आर्यन अब जल्द से जल्द अपनी फिल्म पढाई को पूरा कर ले और फिल्मों में एंट्री करें।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।