Bollywood News: पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हर देश लॉकडाउन से जुड़े अपने-अपने तरीके आजमा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी अपनी ओर से आगे बढ़कर इस जंग में साथ दे रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी इंटरनेशनल कॉन्सर्ट्स के लिए हाथ मिलाया है। बॉलीवुड के ये दो सितारे साथ मिलकर एक मंच पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ते नजर आएंगे। Also Read - Salman Khan-Aishwarya Rai से लेकर Shah Rukh Khan-Ajay Devgn तक, एक-दूसरे के काम नहीं करना चाहते हैं ये सेलेब्स
दरअसल, स्वास्थ्यकर्मियों को सपोर्ट करने के लिए WHO ने ये मुहिम शुरू की है। इस मुहिम को 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' (One World: Together at Home) का नाम दिया गया है। ये कॉन्सर्ट दो घंटे का होगा। जिसे कई चैनल्स पर 19 अप्रैल पर टेलीकास्ट किया जाना है। इसमें दर्शक म्यूजिक कॉन्सर्ट के साथ- साथ डांस और कॉमेडी परफॉर्मेंसेस भी देख पाएंगे। इसके साथ ही कई सेलेब्स अपने निजी अनुभव भी शेयर करते नजर आएंगे। खास बात ये है कि इस मुहिम से जुड़े सभी सितारे अपने घर से ही कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगे। Also Read - Weird Wednesday: Rubina Dilaik से लेकर Priyanka Chopra तक, इन हसीनाओं के अजीबो-गरीब फैशन को देख लोगों ने पीटा सिर !!
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा इस कॉन्सर्ट में लेडी गागा (Lady Gaga), जेनिफर लोपेज, डेविड, बियॉन्से (Beyonce), कमिला कबेओ, ओपरा विनफ्री, एलेन डीजेनेरे और विक्टोरिया बेकहम जैसे कई इंटरनेशनल स्टार्स नजर आने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्चुअल कॉन्सर्ट को जिमी फेलन, जिमी किमल और स्टेफेन कोल्बेर्ट मिलकर होस्ट करेंगे। इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का प्रसारण होने से पहले कई सेलेब्स ने इससे जुड़ा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
देखिए वीडियो- Also Read - BAFTA 2021: Priyanka Chopra ने Nick Jonas संग रेड कारपेट पर मारी धांसू एंट्री, ‘देसी गर्ल’ के स्टाइल ने जीता दिल
भारतीय दर्शक इस कॉन्सर्ट को आज यानी 19 अप्रैल को लाइव देख सकेंगे। इसका प्रसारण 5:30 से शाम 7:30 तक किया जाना है जो कि VOOT H1 India, Comedy Central India, कलर्स इन्फिनिटी (Colors Infinity), ony PIX, AXN, सोनी लिव (SonyLIV, OTT) जैसे चैनल्स पर दिखाया जाने वाला है। डिजिटल माध्यम के जरिए भी दर्शक इसे देख सकेंगे। जोकि अमेजन प्राइम वीडियो, अलीबाबा, एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...