Shah Rukh Khan charging 100 cr for Pathan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भारत के सबसे पसंदीदा स्टार हैं, इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं कि निर्माता आज भी उन्हें मुंह मांगी रकम देकर फिल्म के लिए साइन करने को तैयार रहते हैं। शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी यशराज फिल्म्स ने उन्हें 'पठान' (Pathan) के लिए इतनी रकम दी है कि आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के कान भी खड़े हो जाएंगे। Also Read - Pathan से लेकर Brahmastra तक, इन 5 फिल्मों से सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी करेंगे Shah Rukh Khan
मीडिया में फैल रही ताजा रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान को मेकर्स ने 'पठान' के लिए 100 करोड़ रुपये दिए हैं। इसी के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं। उनके आसपास न तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं और न ही सलमान खान....। Also Read - Shah Rukh Khan की Pathan में स्पेशल कैमियो करने के लिए Salman Khan को मिलेंगे कितने करोड़? यहां जानें
उमेर संधू ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि शाहरुख खान को 'पठान' के मेकर्स ने कितने रुपये दिए हैं। इमेर संधू के अनुसार, ‘बॉलीवुड के किंग खान आधिकारिक तौर पर इंडस्ट्री के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।’ शाहरुख खान के साथी कलाकारों में से कोई भी इतने रुपये एक फिल्म के लिए चार्ज नहीं करता है।
फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी नजर आएंगे। ये तीनों कलाकार 'पठान' की कहानी का अहम हिस्सा हैं। सुनने में आ रहा है कि 'पठान' के मेकर्स ने जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त एक्शन सीन्स भी प्लान किए हैं, जिनकी शूटिंग दुबई में चल रही है। खबरों की मानें तो फिल्म 'पठान' में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी होगा। Also Read - Bollywoodlife Scoop: Pathan के सेट पर नहीं हुआ कोरोना का हमला, Shah Rukh Khan ने इस वजह के चलते लिया ब्रेक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।