बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। शाहरुख खान समय-समय पर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके सेशन करते रहते हैं जिसमें वे फैंस के सवालों का जवाब देते हैं। बुधवार को भी शाहरुख ने फैंस के साथ आस्क शाहरुख (Ask SRK) सेशन रखा। इसमें फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए जिनका शाहरुख ने जवाब दिया। इसी सेशन के बीच एक शख्स ने एक ऐसा सवाल किया जिसके जवाब में शाहरुख का जवाब वायरल हो रहा है। Also Read - Salman Khan से पहले Ajay Devgn समेत इन सितारों ने भी तोड़ा 'नो लिप-लॉक' का क्लॉज, थियेटर में मच गया था बवाल !!
दरअसल शख्स ने शाहरुख खान से पूछा, 'लड़की पटाने के लिए एक-दो टिप्स दे दो।' इसके जवाब में शाहरुख ने जो जवाब दिया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। शख्स के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'सबसे पहले किसी लड़की के लिए पटाने शब्द का इस्तेमाल करना बंद करो। थोड़ी अधिक इज्जत और सम्मान के साथ पेश आने की कोशिश करो।' देखिए शाहरुख का वायरल जवाब... Also Read - Abhishek- Aishwarya Anniversary Special: अभिषेक की शादी में किसी ‘खान’ को नहीं मिला न्योता, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी मिठाई

शाहरुख खान का वायरल जवाब
इसके अलावा एक शख्स ने तो शाहरुख से उनकी अंडरवियर का कलर तक पूछ लिया। यूजर ने पूछा, 'सर, आपकी अंडरवियर का कलर क्या है?' इसके जवाब में भी शाहरुख खान ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। शाहरुख खान ने लिखा, 'मैं ऐसे शानदार और शिक्षित सवालों के लिए ही आस्क एसआरके जैसे सेशनंस रखता हूं।' देखिए शाहरुख खान का जवाब... Also Read - Inshallah से Shah Rukh Khan का भी कटा पत्ता!! इस हैंडसम हंक संग रोमांस करेंगी Alia Bhatt
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।