Sign In

Jhoome Jo Pathaan पर इरफान पठान के बेटे ने किया डांस, क्यूटनेस पर शाहरुख खान भी हार बैठे दिल

Irfan Pathan Son Dancing On Jhoome Jo Pathaan Song Shah Rukh Khan Reacted: भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने बेटे का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान का लाडला शाहरुख खान के गाने 'झूमे जो पठान' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करता नजर रहा है। नन्हें इमरान के इस वीडियो पर खुद शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है।