लंबे वक्त से चल रही अटकलों पर आखिरकार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पक्की मोहर लगा दी है। सुपरस्टार शाहरुख खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म का मेगा ऐलान आज हो गया। सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। इस फिल्म को निर्देशक राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का ऐलान एक बेहद मजेदार वीडियो के जरिए किया गया। इस वीडियो में सुपरस्टार शाहरुख खान राजकुमार हिरानी के दफ्तर में खड़े होकर पीके, संजू और मुन्नाभाई एमबीबीएस के पोस्टर निहारते हैं।
जैसे ही फ्रेम में राजकुमार हिरानी की एंट्री होती है वैसे ही किंग खान उनसे अपने लिए एक अदद फिल्म की मांग करते दिखते हैं। राजकुमार हिरानी उन्हें कॉमेडी और इमोशन्स से भरी अपनी फिल्म का ऑफर देते हैं। जिसे सुपरस्टार शाहरुख खान मिनटों में ही एक्सेप्ट कर लेते हैं। हालांकि फिल्म का नाम सुनकर उनके होश उड़ जाते हैं। इस फिल्म का नाम डुंकी है। फिल्म के मेगा ऐलान का ये मजेदार वीडियो आप यहां देख सकते हैं। Also Read - Shah Rukh Khan के प्लान पर फिरा पानी, Karan Johar की बर्थडे पार्टी से 'किंग खान' का डांस वीडियो लीक
साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी डुंकी
फिल्म एनाउंसमेंट के इस मजेदार वीडियो के साथ ही निर्देशक राजकुमार हिरानी और सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। फिल्म स्टार शाहरुख खान और निर्देशक राज कुमार हिरानी स्टारर ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। Also Read - करण जौहर की एक आवाज पर आधी रात भागे चले आते हैं ये 10 पक्के दोस्त, देखें लिस्ट
तापसी पन्नू संग रोमांस करेंगे शाहरुख खान
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की लीड स्टार शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू है। इसके साथ ही अदाकारा तापसी पन्नू का किंग खान के साथ काम करने का सपना पूरा होता दिख रहा है। फिल्म के एनाउंसमेंट के साथ खुद अदाकारा तापसी पन्नू ने इस बात की खुशी सोशल मीडिया पर बयां की है। अदाकारा ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार, ये हो रहा है। मैं शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी से फूले नहीं समा रही हूं। आपसे 22.12.23 के दिन सिनेमाघर में मिलते हैं।' Also Read - कन्फर्म: आलिया भट्ट और शाहरुख खान की 'Darlings' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।