Sign In

Shah Rukh Khan के स्टाफ ने दिखाई इंसानियत, मन्नत में घुसने वाले घायल शख्स की यूं की मदद

Shah Rukh Khan staff helped two injured man who entered in Mannat: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से मिलने दो लोग चोरी-छुपे उनके घर मन्नत में घुस गए थे। इस दौरान एक एक के गाल पर थोड़ी चोट भी लग गए थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पकड़े जाने के बाद सबसे पहले शाहरुख के स्टाफ ने उस घायल शख्स का इलाज कराया था।