बॉलीवुड के एक्शन स्टार सिंघम अजय देवगन की फिल्म शिवाय को मिल रही लोकप्रियता को गलत साबित करने की हर एक कोशिश हो रही है। अजय देवगन की शिवाय का ट्रेलर का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सुपर डुपर हिट हो गया था। आंकड़ों के मुताबिक़ शिवाय के ट्रेलर रिलीज़ होते ही करोड़ो लोगों ने देखा था। लेकिन अजय की शिवाय के ट्रेलर की आंकड़े गलत होने की चर्चा बॉलीवुड में की जा रही है।
अजय देवगन पर उँगलियाँ उठ रही हैं की अपनी फिल्म को लिकप्रिय कराने के लिए ट्रेलर के व्यू बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहे हैं। एक इंटरनैशनल एजेंसी ने यह ख़ुलासा किया है। लेकिन इसके साथ ही अजय देवगन की शिवाय की खिलाफ़ हो उठ रही इन अफवाहों के पीछे करण कैंप का हाथ होने की चर्चा भी की जा रही है।[इसे भी पढ़ें:Exclusive: 'दबंग' सलमान खान ने अरिजीत सिंह के साथ की नाइंसाफ़ी लेकिन रणबीर कपूर ने अरिजीत को दिलाया इंसाफ़..]
हाल ही में में बॉलीवुड के विवादित एक्टर कमल रशीद खान उर्फ़ कारके ने भी अजय देवगन की शिवाय को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कई चौंकानेवाली बातें प्रेस के सामने की थी।अजय ने भी केआरके की इस हरकत का सबंध सीधे करण जौहर से जोड़ दिया था। Also Read - इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर, साउथ की इस फिल्म के रीमेक में करेंगे एक्टिंग?
दरअसल, अजय अपनी फिल्म शिवाय को अक्तूबर में रिलीज़ करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। लेकिन अब इसी तारीख को करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’रिलीज़ करने की घोषणा कर दी है। हालांकि अजय ने पहले ही साफ़ कर दिया है की उन्होंने पहले रिलीज़ की घोषणा की थी तो वो अपनी तय डेट पर ही फिल्म रिलीज़ करेंगे।[इसे भी पढ़ें:आमिर खान से डर गए पर शाहरुख़ खान के लिए फिर एक बार मुसीबत खड़ी करेंगे ऋतिक रोशन]
Also Read - बर्थडे बैश के बाद Karan Johar ने दिखाई आलीशान वेन्यू की झलक, इनसाइड वीडियो से नहीं हटेगीं निगाहें
साथ ही अजय ने यह भी कहा की वो दूसरों की फिल्मों के बारे में सोच कर अपना वक्त बर्बाद नहीं करते हैं।बता दें की शिवाय में अजय ने एक्टिंग के साथ निर्देशन भी किया है। उनके साथ सायशा सैगल भी नज़र आएँगी। ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, फवाद खान, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। ऐ दिल है मुश्किल का ट्रेलर और गाने रिलीज़ हो चुके हैं। ऐ दिल है मुश्किल के ट्रेलर और गानों को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। Also Read - Karan Johar की बर्थडे पार्टी में माधुरी दीक्षित ने खिंचवाई सलमान खान-ऐश्वर्या राय संग तस्वीर, फैंस की खुली रह गई आंखें
खैर, अजय ने तो साफ़ कर दिया है की वो अपना कदम पीछे नहीं हटाएंगे। ऐसे में अजय की शिवाय और करण की ऐ दिल है मुश्किल इस दिवाली 28 अक्तूबर को टकराएंगी। तो आप बताइए की दोनों में से कौनसी फिल्म देखना आप पसंद करेंगे?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- Byअल्ताफ़ शेख
-
- | Updated: September 15, 2016 9:08 PM IST