कलर्स चैनल के मशहूर सीरियल दिल से दिल तक में जो ट्वीस्ट और टर्न आते है वह दर्शकों को खूब लुभाते है। लेकिन अब इस सीरियल को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर फैंस का दिल टूट जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला इस शो को छोड़ने वाले हैं। जी हाँ एक जाने माने अखबार को एक सूत्र ने बताया है कि, "सिद्धार्थ ने इस शो के निर्माता के साथ मंगलवार को एक मीटिंग की जिसके बाद दोनों को लगा कि चीजें सही ढ़ग से काम नहीं कर रही है और अगल होना ही सबसे अच्छा है।"
वहीं सिद्धार्थ ने इस मामले में कहा है कि, "मेरे किरदार को जिस तरह से ढ़ालने की कोशिश की जा रही थी मैं उससे खुश नहीं था और मुझसे जिस तरह का वादा किया गया था ट्रैक वैसा नहीं जा रहा था। मैंने शो के निर्माता के साथ एक मीटिंग की और हमने सहमति से अलग होने का फैसला किया।" वहीं सीरियल के निर्माता सुमित मित्तल ने कहा कि सिद्धार्थ और हमारे बीच क्रिएटिव डिफरेन्सेस आने लगे थे जिसके बाद हमन अच्छे नोट पर अलग हो गए। [इसे भी पढ़ें- रिप्लेस हो सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, एक बार फिर से सेट पर दिखाए तेवर !!] Also Read - DID Li’l Masters 5: TV की नागिन Mouni Roy को कड़ी टक्कर देने फिनाले में आएगी ये हसीना, जय भानुशाली के साथ शो करेंगी होस्ट
खैर पिछले दिनों ऐसी भी खबरें आई कि बीच में सिद्धार्थ की तबियत खराब थी इसलिए शूट कैंसल कर दिया गया। कुछ दिन पहले ही सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया था कि उनहोंने सुबह से ही शूट को होल्ड पर रखा था और एक दम से बिना किसी सीन की शूटिंग के बिना ही शूट कैंसल कर दिया गया। इसके अलावा वह सेट पर लेट आते थे और अपनी शाम तक अपनी वैनिटी वैन में ही रहते थे। हम जानते है कि इस सीरियल के फैंस के लिए ये खबर किसी शॉक से कम नहीं है। बता दें कि सिद्धार्थ का रोल अब रोहन गंडोत्रा निभाएंगे। अब देखना होगा कि क्या सिद्धार्थ की जगह रोहन को दर्शक पसंद करेंगे या नहीं। फिलहाल तो आप बने रहिए बॉलीवुडलाइफ के साथ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।